सिद्धार्थनगर – पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एक पिस्टल 6 तमंचा बरामद

निज़ाम अंसारी

जिले की एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम , थाना कपिलवस्तु व मिश्रौलिया पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10 शातिर अपराधी व एक साथी अभियुक्त के साथ गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद पिस्टल(32 बोर) मय 03 जिंदा कारतूस, 06 अदद अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस तथा दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद |

निज़ाम अंसारी

कप्तान अमित आंनद के दिशानिर्देश में अपराध की रोकथाम हेतु थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र कपिलवस्तु के पानी टंकी तिराहे से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद पिस्टल(32 बोर) मय 03 जिंदा कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुयी । पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा हिस्ट्रीशिटर शातिर अपराधी सूरज पटवा का नाम बताया गया जिसको अभियुक्त की निशानदेही पर थानाक्षेत्र मिश्रौलिया के मधवापुर पुल के पास से थानाध्यक्ष कपिलवस्तु व थानाध्यक्ष मिश्रौलिया व एसओजी टीम द्वारा गिरफ्तार कर 06 अदद अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस तथा एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मिश्रौलिया पर मु0अ0सं0 136/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 207 एम0वी0 एक्ट तथा 137/22 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-
01- सूरज पटवा पुत्र राजनाथ पटवा निवासी पननी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- अनिल विश्वकर्मा पुत्र विक्रम विश्वकर्मा निवासी महदेवा कुर्मी थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
पुलिस पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्त से वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो “अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने शौक व जरुरतों को पूरा करने के लिये बिहार से हथियार बेचने के लिये लाये थे । सूरज पटवा बिहार के गोपालगंज से अवैध असलहा लाया था, खरीददार मिलने पर पिस्टल को 30 से 35 हजार में तथा तमंचे को 6 से 8 हजार में बेचतें।
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज पटवा का आपराधिक इतिहास- पुलिस कप्तान ने बताया कि सूरज एक पेशेवर अपराधी है जिसके नाम से अन्य जिलों में भी मुकदमा पंजीकृत है। मु0अ0सं0- 92/2016 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।मु0अ0सं0- 176/2016 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ।मु0अ0सं0- 2686/2017 धारा 110जी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।मु0अ0सं0- 3519/2017 धारा 394/411 भा0द0वि थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती ।मु0अ0सं0- 182/18 धारा 379 भादवि थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।मु0अ0सं0- 57/2019 धारा 379 भादवि थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।मु0अ0सं0- 76/19 धारा 41/411/413/379/419/420 भा0द0वि थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।मु0अ0सं0- 117/19 धारा 394/411 भा0द0वि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर मु0अ0सं0- 188/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ,मु0अ0सं0- 259/20 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर , मु0अ0सं0- 95/22 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ,मु0अ0सं0 136/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 207 एम0वी0 एक्ट थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ,मु0अ0सं0137/22 धारा 41/411 भादवि थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ,मु0अ0सं0138/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

बरामदगी का विवरण-
01- 01 अदद पिस्टल 32 बोर मय 03 कारतूस (कंट्री मेड) ।
02- 06 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस ।
03- 02 चोरी की मोटरसाइकिल ।
04- 2200 रु0 नकद ।
05- 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post