महीने के प्रथम बुधवार को एसएमसी की बैठक अनिवार्य रूप से कराएं शिक्षक

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर में खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापकों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने को लेकर बैठक किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के तहत आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में शत प्रतिशत मनाया जाना है। इसके अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रतिदिन बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाएगी और बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीत गायी जाएगी। अध्यापक अभिभावकों को जागरूक करके अपने-अपने घरों में झंडा फहराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सभी अध्यापक अनिवार्य रूप से शिक्षक डायरी बनाएं और शिक्षण योजना से ही बच्चों को पढ़ाया जाये। उन्होंने बताया कि शासन से निर्देश है कि हर बुधवार को अनिवार्य रूप से दूध का वितरण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन प्रार्थना कराई जाए और प्रार्थना के बाद बच्चों को सामान्य जानकारी दी जाए। प्रत्येक महीने के प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक अनिवार्य रूप से की जाये। विद्यालय अवस्थाप्ना सम्बन्धी 19 बिंदुओं को पूरा किया जाये, समर्थ एप्प समस्त प्रधानाध्यापक डाउनलोड करें, आधार सत्यापन शीघ्र ही पूर्ण करें आदि अन्य निर्देश दिये गये। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, कलीमुल्लाह, संघशील बौद्ध, इश्तियाक अहमद, सुरेंद्र चौधरी, कृष्णांनद, साधु शरण चौहान, उपेंद्र सिंह,तरुण श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, बुद्धिराम, बलवंत चौधरी, विजय चौधरी, जयेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post