निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करना आवश्यक: महेन्द्र प्रसाद

गुरु जी की कलम से


बर्डपुर, सिद्धार्थनगर 30 जुलाई। प्रत्येक विद्यालय के कक्षा 3 तक के सभी बच्चों को भाषा और गणित में निपुण भारत लक्ष्य के सापेक्ष्य दक्ष को शत प्रतिशत प्राप्त करना सभी शिक्षकों के लिए आवश्यक ही नही अनिवार्य है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि नहीं बर्दाश्त की जायेगी।
उपरोक्त आशय का विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने केंद्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर के बरामदे में क्षेत्र के प्रधानाध्यापको/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में समय से पहुंचकर पूरे समय तक बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। दीक्षा, रीडएलॉग, और समर्थ एप, क्यूआर कोड स्कैन आदि के माध्यम से बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा दी जाए। निःशुल्क पुस्तकें जल्द ही मिल जाएंगी। कक्षा 6 की किताबें बीआरसी पर आ गई हैं। विद्यालयों में शीघ्र ही पहुंचा दी जायेगी। कंपोजिट ग्रांट से विद्यालय की साफ सफाई करा लें। विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओ से सम्बन्धित 19 विन्दुओं की सूचना बीआरसी पर निर्धारित प्रारूप में आज ही उपलब्ध करा दें। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, फल और दूध का वितरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। विद्यालय में ज्यादातर गरीब के बच्चे पढ़ने आते हैं, इसलिए पका पकाया भोजन निर्धारित मीनू से बनाया जाए और बच्चों को खिलाया जाए। लापरवाही कदापि नहीं क्षम्य होगी। हमे हर हाल में शासन के मंशानुरूप कार्य करना है और निपुण भारत लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करना है, इसके लिए सभी एआरपी आपके शैक्षिक सपोर्ट में लगे हैं। इसलिए कक्षा 3 तक के सभी बालक और बालिका को भाषा और गणित में निर्धारित दक्ष्य के लक्ष्य को हरहाल में हासिल करें।
बैठक के दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के बातों का समर्थन करते हुए सभी शिक्षकों की तरफ से शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का भरोसा दिलाया। तथा गत माह बारिश के दौरान विलम्ब से स्कूल पहुंचने वाले अध्यापकों को निवर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वार क्षमा दान दे दिया गया था, उन्हें अब नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है, इससे अध्यापकों बिचौलियों के हाथो आर्थिक शोषण का शिकार हो जायेंगे । स्पष्टीकरण की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग पर उन्होंने भविष्य में पुनरावृति न होने के कड़े निर्देश के साथ फिलहाल किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र, सुनील कुमार गौतम, अब्दुल अजीज, बुद्धिराम, संघशील बौद्ध, रामसेवक, फौजिया नाज, कृष्णानंद, विद्या भारती, जुबेर अहमद उस्मानी, शिल्पी, महीउद्दीन, सुधा, शमशुल हक, उमा, इश्तियाक अहमद, दुर्गेश आजाद, विजय चौधरी, जग्गल प्रसाद, प्रज्ञा मिश्रा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post