भारत नेपाल सीमा की खुनुआ चौकी से तस्करो की पेशेवर कैरियरो द्वारा प्रतबंधित सामानों की तस्करी का धंधा जोरो पर
पंकज चौबे की रिपोर्ट
सीमा पर तैनात संबंधित विभागों के अधिकारी निजी स्वार्थ के कारण मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसके चलते सीमा पर जहां सक्रिय संदिग्ध कार्यों में लिप्त तस्करो एवम् पेशेवर नाबालिक बच्चे कैरियरों के हौसले बुलंद हैं वहीं भारत सरकार के राजस्व को प्रतिदिन चूना लगाया जा रहा है ।
जानकारों की माने तो वोर्डर से सटे बाजारों में तस्करों ने गोदाम बना रखा है जहाँ से रात व सुबह में बोर्डर पार किया जाता है खुनुआ बॉर्डर से प्रति दिन लाखों रुपए कीमत का सामान परचून,चीनी,हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, हौजरी,के साथ टीबी आदि सामान नेपाल भेजा जा रहा है तस्करो के लिए काम करने वाले दर्जनों तस्कर कैरियर शाम होते ही धड़ल्ले से कंधे पर सामान लाद कर वॉडर पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियों की आंखों के सामने से नेपाल चले जाते है और नेपाल में बैठे तस्करो को माल सौंप कर अपनी मजदूरी वसूल लेती है
सूत्रों की माने तो सीमा पर सक्रिय धंधेबाजों ने सुरक्षा एजेंसियों को अपने मकड़ जाल में इस तरह जकड़ रखा है कि प्रतिबन्ध सामानों की तस्करी होने दौरान पुलिस प्रशासन भी आखे मूद लेते हैं
चौकी प्रभारी खुनुआ का बेतुका बयान
चौकी से मात्र १००मीटर की दूरी पर हो रहे तस्करी के बारे में पूछने पास चौकी प्रभारी कहा की बॉर्डर पर लोग तस्करी नही करेंगे तो क्या करेंगे,उन्होंने बताया सब लोगो का सिस्टम बना है जो सिस्टम में नही है वे फर्जी पत्रकार है।