मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर लगा सीसी कैमरा वारदात कर फरार होना मुश्किल
इसरार अहमद / मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर
अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत थाना मिश्रौलिया के कस्बा बढया के मुख्य चौराहे पर जन सहयोग से लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का शनिवार को उदघाटन किया गया।
उक्त सीसीटीवी कैमरा मे 4 मेगापिक्सल का चार आई0पी0 कैमरा, 45 दिवस रिकार्डिंग हेतु 2 टेरा बाइट का साटा हार्ड डिस्क, मोबाइल सिम सहित इण्टरनेट डिवाइस, पावर स्पोर्ट हेतु इनवर्टर कनेक्शन लगा हुआ है।
उक्त कैमरे के माध्यम से चौराहे के गतिविधियों पर थानाध्यक्ष मिश्रौलिया के मोबाइल सहित 3 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल पर निगरानी की जा सकती है।
श्री मोहम्मद खालिद ,श्री मोहम्मद परवेज, ग्राम बढ़या प्रधान श्री जमाल , ग्राम प्रधान टेउवा ग्रान्ट श्री हाजी जुमैर अहमद,रवि वर्मा एवं थाना मिश्रौलिया के उ0नि0 अमित शाही,उ0 नि0 विजय कुमार गौतम,हे0का0 कपिल बौद्ध व हे0का0 खुशीलाल शर्मा का कैमरा लगवाने मे बिशेष योगदान रहा ।
उदघाटन के समय श्री घनश्याम सिंह, थानाध्यक्ष, उ0नि0 श्री अमित शाही, उ0नि0 विजय कुमार गौतम, , का0 अजययादव सहित थाना मिश्रौलिया अन्य पुलिस कर्मी एवं चाैराहे के काफी संख्या मे व्यवसायी मौहम्मद अनिश, मुन्ना ,अरशद जमाल, पप्पू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे