छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई धनराशि
विशाल दुबे
सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्ट के माध्यम से स्कूली बच्चों व अभिभावकों को प्रधानाध्यापकों ने दिखाया। स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, बैग, स्वेटर, स्टेशनरी के धनराशि को डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने भेजने का शुभारंभ किया। धनराशि बारह सौ रुपये खातों में भेजे जाने को लेकर बच्चों व अभिभावकों में खुशी दिखी। दोपहर के पहले स्कूलों में अध्यापकों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह आदि के कार्यक्रम को देखा व सुना और उनकी बातों से लाभान्वित भी हुए। अभिभावकों को बच्चों ने प्रदेश के मुखिया के द्वारा डायरेक्ट खातों में पैसा भेजने को लेकर स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री के संदेश को सुना और प्रदेश को निपुण बनाने का संकल्प लिया। क्षेत्र के बीआरसी शोहरतगढ़, कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नीबी, लेदवा ,चिल्हिया, अलीदापुर, गौरा बाजार,मलगवा, मड़वा, महथा, नारायणपुर, परसिया,ढेबरुआ, भरौली, सिसवा उर्फ शिवभारी आदि विद्यालय में बच्चों को लाइव प्रसारण कार्यक्रम को प्रोजेक्टर, टेलीविजन, लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से दिखाया गया।
इस दौरान ब्लॉक ए आर पी मुस्तन शेरूल्लाह,प्रधानाध्यापक हाजरा खातून, अभिषेक कुमार मल्ल, विनीता यादव, संतोष गुप्ता, प्राची त्रिपाठी, प्रीति मिश्रा, मनीष सिंह, अमरेश कुमार, अतिउल्लाह, कृपा शंकर त्रिपाठी, पप्पू यादव, अवधेश सिंह,मधुलिका, जीत बहादुर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।