एसएसबी ने किया तिरंगा झण्डा वितरण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा द्वारा रविवार को एव सीमा चौकी अलीगढ़वा द्वारा सोमवार को घर घर तिरंगा फहराए जाने के क्रम में तिरंगा झण्डा का वितरण घर घर जाकर एव स्कूल के बच्चों में तिरंगा झण्डे का वितरण किया गया एव पौधरोपण किया गया। तथा क्षेत्रीय लोगो एव छात्र छात्राओं को पौधरोपण हेतु पौधे दिये गए। रविवार को ककरहवा स्थित इंटर कालेज एव मानव सेवा संस्थान कार्यालय में एसएसबी के निरीक्षक के नेतृत्व में तिरंगा झण्डा वितरण किया गया तथा सोमवार को उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में अलीगढ़वा स्थित स्कूल में बच्चों एव शिक्षक स्टाफ को तिरंगा वितरित किया गया तथा पौधरोपण किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक कुलबीर सिंह, अभिषेक सिंह, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सेवानिवृत्त शिक्षक सन्तराम चौधरी, शिक्षक प्रमोद चौधरी, सुनील चौधरी, मीना पाठक, खुशबू मिश्रा, अब्दुल वहीद, मो आसिफ, कमरुद्दीन, नीलम यादव, रीमा पाठक, ममता श्रीवास्तव, साधना चौधरी सहित एसएसबी के जवान एव विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।