सिद्धार्थ विश्व विद्यालय में स्नातक कला पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में बुद्धवार से स्नातक कला पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा जारी वरीयता सूची के क्रमांक 1 से 50 तक के अभ्यर्थियों को बुद्धवार को बुलाया गया था। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के आस पास तथा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में पहुचकर प्रवेश लिया। 4 अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित वरीयता सूची के क्रमांक 51 से 100 तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। इसी प्रकार 5 अगस्त को वरिष्ठता क्रमांक 101 से 151 तक तथा 6 अगस्त को 151 से लेकर अंतिम क्रमांक तक के विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु बुलाया गया है। 7 अगस्त को सभी छूटे हुए अभ्यर्थियों का प्रवेश किया जाएगा ।

प्रवेश समिति की प्रभारी डॉ नीता यादव ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में निर्धारित तिथि के में प्रवेश कार्य 11:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपने साथ सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति और उसकी छाया प्रति तथा दो फोटोग्राफ्स एवं आधार कार्ड की मूल प्रति उसकी छाया प्रति के साथ उपस्थित हो रहे हैं। प्रवेश अनुमोदन होने के उपरांत उन्हें ई चालान जनरेट किया जा रहा है और ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से हुआ निर्धारित शुल्क जमा कर रहे हैं ।

एम ए के विभिन्न पाठ्यक्रमों में भी आज से प्रवेश कार्य प्रारंभ हो गया है । जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है वह सभी लोग यथाशीघ्र विश्वविद्यालय परिसर में स्थित संबंधित विभाग में पहुंचकर अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराकर निर्धारित शुल्क जमा करके प्रवेश प्राप्त कर लें। जल्द ही विश्वविद्यालय में कक्षाओं का संचालन प्रारंभ होगा ।उक्त जानकारी सूचना जनसंपर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने दी है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post