मिश्रौलिया – दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन पहलवानों ने दिखाया दम

इसरार अहमद मिश्रौलिया

मिश्रौलिया क्षेत्र अंर्तगत मधवापुर कलां में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता कुतुबुल्लाह ने किया।

इस मौके पर कुतबुल्लाह ने कहा कि खेल युवाओं के समग्र व्यक्तित्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सफलता और हार खेल गतिविधियों के दो पहलू हैं। लेकिन, खेल भावना जीवन में बहुत कुछ सिखाती है। यह देखा गया है कि खिलाड़ी जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में बहुत अनुशासित और प्रभावी होते हैं। वह एक व्यवस्थित तरीके से प्रबंधन करते हैं।प्रतियोगिता में दस टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया।फाइनल मैच इमलिहा और लुंबनी के बीच जिसमे इमलिहा की टीम ने 42 अंक प्राप्त कर लुंबनी की टीम को पराजित कर दिया।पहला मुकाबला नेवरी और ठाकुर किंग के बीच हुआ। नेवरी की टीम ने 26 अंक हासिल कर जीत दर्ज की।मिल्लत नगर की टीम ने जबजौवा को 28 अंक से हराया।सबसे रोचक मुकाबला इमलिहा और और फायर किंग टीम के बीच हुआ जिसमे फायर किंग टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।प्रतियोगिता आयोजित कराने में प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल वकील की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कुतबुल्लाह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post