सार्वजनिक संपतियों के चोरी और नुकसान को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम
गुरु जी की कलम से
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर 02 अगस्त। विद्यालय सार्वजनिक सम्पत्ति है, और सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाना कानून अपराध भी है, फिर भी ये अपराध बदस्तूर विद्यालयों में जारी है, और पुलिस प्रशासन विद्यालयों में होने वाले इस अपराध को रोकने में पूरी तरह नाकाम है।
मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 10 टोला देवरा चौधरी में परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। जहां बीते शनिवार की शाम और रविवार को मनचलों ने गुलेल से चिड़िया का शिकार करते करते विद्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने चाहार दिवारी के अंदर लगे आम के पौधे को और विद्यालय के प्रांगण में लगे हैंडपम्प व मल्टीपल हैण्डवाश की फिटिंग टोटी आदि को तोड़ दिए। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शुद्ध पेयजल और मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए रसोइयों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने बताया कि गत वर्ष 01 जून को भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा शुद्ध पेयजल की फिटिंग टोटी एवं मेन गेट के पिलर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़ दिया गया था। तहरीर देने के बाद भी अबतक कोई पकार्यवाही नही हुई, यही वजह है कि बीते शनिवार और रविवार को उक्त घटना की पुनः पुरावृत्ति हो गई।
प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने क्षेत्र के ही शिवकोट निवासी रैयान पुत्र मकसूद, अरशद पुत्र सऊद तथा उनके साथी छोटकू, बड़कू, श्यामू, प्रिंस,पंकज, रविन्द्र के विरुद्ध पुलिस चौकी प्रभारी शुद्धोधन सभाशंकर यादव को पत्र देकर शरारती तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।