कठेला – संक्रमित जलजमाव से लोगों का आना जाना दूभर समाधान नहीं होने पर सड़क जाम कर प्रदर्शन की चेतावनी

एस खान

एक तरफ सरकार स्वच्छता के प्रति अपनी योजनाओं को दिखाकर पीठ थपथपा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विभागीय लापरवाही से लोगों को नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर कर रही है । आखिर क्यों सीसी रोड बनवाया गया जब लोगों को जल जमाव से निजात नहीं मिल रहा है । संक्रमित जलजमाव से लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है और सड़क विभाग लोगों के जीवन से खेल कर रहा है ।

कठेला के दुकानदारों व मौजूद लोगों ने कहा की हमारी समस्याओं का जनप्रतिनिधि भी नजरंदाज कर रहे हैं केवल चुनाव के समय ही जनप्रतिनिधियों को जनता की याद आती है और चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि भी समस्याओं को नजरंदाज करते रहते हैं ।

इस दौरान जितेन्द्र , मो मुस्तफा , मंगरे , गुप्ता आई केयर डाक्टर बृजेश अग्रहरि, कृष्णा स्वीट हाउस गोविंद (टीकाधारी) दिवाकर साड़ी सेंटर आदित्य यादव, राजेश चौरसिया, शमसुद्दीन, हृदय राम, संतराम,ज़ुबैर, सुरेन्द्र साहनी,सुदामा कन्नौजिया, भास्कर यादव,अमर पाण्डेय जितेंद्र कुमार,राजा राघवेन्द्र प्रताप यादव आदि लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र कोई समाधान नहीं हुआ सड़क जाम करके प्रदर्शन किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post