विधानसभा शोहरतगढ़ के विधायक के दखल के बाद तुलसियापुर खैरी शीतल प्रसाद में लगातार नदी के कटान को रोकने के लिए जिले के आला अधिकारीयों की टीम रवाना

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद में घोराही नदी में इन दिनों कटान जारी है मौजूदा समय में यह भुतहवा के नकट पूल को भी अपनी कटान के जद में ले रहा है इसके पूर्व करीब महीना भर पहले नदी की कटान को रोकने के लिए 23 लाख की लागत से ठोकर की व्यवस्था की गई थी जो तकनीकी रूप से सही नहीं था बोरियों बालू मिट्टी भरकर रखा गया था जो हल्के से बाढ़ में बह गया था |

और रात मंगलवार से फिर इस नदी ने में पानी बढ़ने से कटान होना सुरु हो गया है । शोहरातगढ़ विधायक विनय वर्मा ने उक्त कार्यों की जांच की मांग की थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम का गठन किया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट से विधायक संतुष्ट नहीं थे इसके बाद फिर से खैरी शीतल प्रसाद और करौता के बीच में कटान ने एक बार फिर क्षेत्र वासियों के दिलो व दिमाग पर बाढ़ की विभीषिका को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में विधायक ने जिलाधिकारी संजीव रंजन को तत्काक़ल कटान वाले क्षेत्रों में सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को मौके पर रवाना करने और बाढ़ से बचाव हेतु नदी की धारा बदलने सहित कई बिंदुओं पर बातचीत करी है।

विधायक के दखल के बाद अधिकारियों की टीम मौके पर बाढ़ रोकने के नियंत्रण के प्रभावी प्रयास हो रहे हैं साथ ही इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं सबसे सस्ते और कारगर उपाय के तौर पर नदी की धारा मोड़ दिया जाना भी है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post