सिद्धार्थनगर – बेतहाशा बढती मंहगाई, बेरोज़गारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जी•एस•टी• के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
केंद्र सरकार सोच रही हैं हम जो कर रहे हैं वह सही कर रहे हैं और अपनी सोच को ताकत के साथ जनता पर अपने सड़े हुवे नियम कानून और कर का बोझ लाद रही हैं जो असहनीय है अमीर को परेशानी नहीं है गरीब मंहगाई के बोझ तले मरा जा रहा है। हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे तानाशाही खत्म करेंगे- नेता व चिकित्सक डॉ चंद्रेश उपाध्याय
इन्द्रेश तिवारी
सिद्धार्थ नगर 05 अगस्त/ बेतहाशा बढती मंहगाई, बेरोज़गारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जी•एस•टी• के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आज कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय से सरकार विरोधी एवं मंहगाई कम करो के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे और वहां पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। इस दौरान वहां पहले से भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल से कांग्रेसीयो की खूब नोक झोंक हुई लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता वहां डटे रहे लगभग एक घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा इसके बाद वहां मौजूद सिद्धार्थ नगर थाना के इंस्पेक्टर ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और सबको जय किसान इंटर कालेज सकत पूर सनई लाया गया जिसे प्रशासन ने अस्थाई जेल घोषित कर दिया समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार कांग्रेसीयों की रिहाई नहीं हुई है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद एवं लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी डा• चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि आज देश में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी है पेट्रोल , डीजल,एल पी जी से लेकर दालें, कुकिंग आयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतों से आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है। प्री पैक्ड अनाज,आटा, शहद जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जी एस टी लगाने के कारण मंहगाई और बढ़ गई है। साथ ही देश में अप्रत्याशित रुपए से बेरोज़गारी भी आसमान छू रही है ऐसी दशा में हम कांग्रेस के लोग अब चचप नहीं बैठ सकते हैं हम लगातार सड़कों पर उतर कर केन्द्र की जन विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे।
प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पाण्डेय, पूर्व प्रत्याशी किरन शुक्ला एवं देवेन्द्र गुड्डू ने कहा कि देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बडे पैमाने पर बेरोज़गारी का एक चरण देख रहा है । जबसे संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकॉर्ड तोड मंहगाई के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है।
प्रदर्शन और गिरफ्तार होने वालों में युवा कांग्रेस अध्यक्ष डा•अरविंद शुक्ला, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष डा• नादिर सलाम, वरिष्ठ नेता राम चंदर पाण्डेय, रंजना मिश्रा, कृष्ण बहादुर सिंह, सादिक अहमद, दीपक यदुवंशी, मैनुद्दीन प्रधान, इश्तियाक चौधरी, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, अशोक गुप्ता, राजन श्रीवास्तव, मतिऊल्लाह खान, रियाज मनिहार, मुकेश चौबे, आसिफ़ रिज्वी, सोनू त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, होरी लाल श्रीवास्तव, पप्पू खान, जितेन्द्र धर द्विवेदी, मो• हमजा, काजी इजहार, सुदामा प्रसाद, रितेश त्रिपाठी, पंकज पांडेय, विजय बहादुर मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, ज्योति पांडेय, एन एच अजनबी, उमाशंकर हथजोडवा, जाकिर खान, राजेश शास्त्री, शौकत अली, कमरे आजम, सहित 81 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए।