प्रदेश अध्यक्ष के आगमन एव कार्यक्रम को लेकर विहिम ने बनाई रणनीति

गायत्री शक्ति पीठ में हुआ विश्व हिंदू महासंघ की मासिक बैठक

kapilvasrupost reporter

सिद्धार्थनगर। विश्व हिन्दू महासंघ सिद्धार्थनगर की मासिक बैठक शुक्रवार को गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
बैठक में आगामी 13 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष के आगमन एव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया तथा रूप रेखा तय किया गया। संगठन को मजबूत एव गतिशील बनाये जाने को लेकर जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन सहित, तहसीलवार, ब्लाकवार, तथा नगरवार संगठन खड़ा करने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि यह संगठन निःस्वार्थ भाव से हिन्दू हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाली है। तथा हिंदुत्व की रक्षा के लिए हर सम्भव मदद करने हेतु प्रयत्नशील है। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। हमारे बच्चे सोशल मीडिया का ज्यादा प्रयोग करते हैं, ऐसे में वो अपने रास्ते से न भटकें इसलिए हम सभी को अपने बच्चों के सोशल मीडिया को भी कभी कभी चेक करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी हिन्दू व्यक्ति अथवा परिवार की पीड़ा अथवा प्रताड़ना दी जाती हैं तो विश्व हिंदू महासंघ स्वंय उसके निराकरण का हर सम्भव प्रयास करेगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह तथा संचालन धर्माचार्य अधिवक्ता कृपा शंकर त्रिपाठी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अधिवक्ता इंदू कुमार सिंह, अमन जायसवाल, कृष्ण भूषण त्रिपाठी, सूर्यनाथ सिंह, गिरजेश वर्मा, अश्वनी कुमार सोनी, सर्वेश वर्मा, सुरेंद्र सोनी, वीरेंद्र कुमार, बाबू राम, गायत्री शक्ति पीठ के महादेव तिवारी, त्रियुगी चौहान, श्रीकान्त दुबे, राजीव वर्मा, सन्तोष कुमार सिंह, अधिवक्ता सन्तोष मिश्र, अमन जायसवाल, फतेहबहादुर सिंह, राजेश शर्मा, हरेंद्र बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post