स्वावलंबी भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

विशाल दुबे

आरएसएस द्वारा चलाए जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में ब्लॉक बढ़नी परिसर के सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ | कार्यक्रम में 25 गावों की लगभग 100 महिलाओं और आरएसएस के आनुषंगिक संगठनो स्वदेशी जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, एकल विद्यालय के कार्यकर्ता भी रहे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संघटक स्वदेशी जागरण मंच अजय कुमार रहे, विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी और अध्यक्षता आरएसएस जिला संघचालक गोकुल जी ने किया | कार्यक्रम का संयोजन अभियान के जिला समन्यवक लालकेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया |कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक पूरे भारत के साथ साथ सिद्धार्थ नगर को बीपीएल मुक्त करके सौ प्रतिशत स्व रोज़गार उपलब्ध कराना| उन्होंने स्वावलंबी भारत अभियान के सिद्धार्थ नगर की टोली को 5 लक्ष्य दिए जिसे हर हाल में 2023 तक पूरा करना है वे पांच लक्ष्य हैं : प्रत्येक ब्लॉक में किसान उत्पादक संगठन का निर्माण करना, स्मॉल कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना, कॉलेज में रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना और प्रत्येक ब्लॉक 10 नए स्टार्ट अप तैयार करना
कार्यक्रम के अंत मे बढ़नी ब्लॉक के नव उद्धमियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, सम्मानित होने वालों में भरौली निवासी दीनानाथ, बढ़नी निवासी बृजेश गुप्ता, जिया भारी निवासी शिवा जी मिश्रा, बैरिया निवासी रामकिशुन यादव, जमधरा निवासी संजय प्रजापति, खाजुरिया निवासी अर्जुन, बैरिया निवासी अजय प्रताप और बैरिहवा निवासी हर्षिता त्रिपाठी को सम्मानित किया गया और अंत मे लालकेश्वर मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम में सम्मलित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया | कार्यक्रम में अमन पांडेय, कन्हैया पांडेय, महेश्वर पांडेय शिवा जी, पहलू, बीजेपी जिला मंत्री अजय गुप्ता, कृष्णा मिश्रा और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष तेजू विश्वकर्मा उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post