सामाजिक युवा संस्थान के तत्वावधान में पकड़ी से रेहरवा चौराहा होते हुए सूर्या कन्या इण्टर कॉलेज पकड़ी तक तिरंगा यात्रा में विधायक ने की शिरकत
इन्द्रेश तिवारी
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उत्सव व आज़ादी के 75 साल पूरे होने के गौरवशाली अवसर पर सामाजिक युवा संस्थान के तत्वावधान में विधायक विनय वर्मा पकड़ी से रेहखा चौराहा होते हुए सूर्या कन्या इण्टर कॉलेज पकड़ी तक तिरंगा यात्रा के आयोजन में विधायक विनय वर्मा ने मार्च किया । इस दौरान विधायक ने स्कूल के नन्हें-मुन्नों बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और आज़ादी उत्सव में और सक्रियता से भाग लने हेतु प्रेरित किया, मार्गदर्शित किया।
बाद में कन्या इण्टर कॉलेज के सभी बच्चों के साथ समूह में तस्वीरें खिंचवाई। माननीय प्रधानमंत्री जी की अपेक्षाओं के अनुरुप हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हमारे विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस तिरंगा यात्रा में हर वर्गों के देवतुल्य जनता-जनार्दन, हमारे सहयोगियों तथा अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।

यह तिरंगा यात्रा हमारे वतन की आज़ादी के लिए क़ुर्बानी देने वाले अमर वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने तथा देश की सुरक्षा में तैनात हमारे वीर जवानों का हौसला बुलंद करने हेतु आयोजित हुई।साथ ही हमारी राष्ट्र/देश के प्रति सच्ची निष्ठा व प्रेम का भी संदेश विश्व के संपूर्ण जनमानस तक पहुँचाने में सार्थक सिद्ध होगी।