कांग्रेसियों ने निकाली आज़ादी गौरव यात्रा
आज देश आज़ादी की 75 वीं वर्ष गांठ पर अमृत महोत्सव मना रहा है जिसमें देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने नाम और बैनर तले आज़ादी कक जशन मना रहा है इसी क्रम में कांग्रेस ने भी 75 वीं वर्ष गाँठ पर आज़ादी गौरव यात्रा कक कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
निज़ाम अंसारी
इटवा 14 अगस्त / आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश के स्वतंत्रता आंदोलन और महान शहीदों की स्मृति में एवं देश में आसमान छूती मंहगाई और बेरोज़गारी के विरोध में आज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
आजादी गौरव यात्रा पदयात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया। आज़ दिन में 11•30 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में इटवा कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा शुरू हुई और आनन्द नगर, महादेव घुरहू, बलुआ, पेंडारी, कोहडौरा होते हुए बिस्कोहर पहुंच कर समाप्त कर दी गई । पदयात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता के साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्वी जोन के प्रभारी विश्व विजय सिंह जी भी मौजूद थे ।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम एवं इटवा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अरशद खुर्शीद ने कहा कि यह यात्रा देश की ऐतिहासिक विरासतों को बचाने, स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास तथा मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने में मील का पत्थर साबित होगी। आज हम सभी यह संकल्प लें कि हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को बचाएंगे और उनके सपनों का भारत बनाएंगे।
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा• नादिर सलाम ने कहा कि हमारे देश के निर्माताओं ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जहां सब बराबर हों, जहां हर हाथ को काम हो, जहां कोई भूखा न हो, जहां असमानता न हो, जहां रोटी-कपड़ा-मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी हो कांग्रेस पार्टी की आजादी गौरव यात्रा देश के शहीदों को याद करने के साथ-साथ उनके सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए नव-संकल्प की यात्रा है।
हम सब मिलकर अपने शहीदों के सपनों का समावेशी और समृद्ध भारत बनायेंगे ।
पदयात्रा में पीसीसी सदस्य अब्दुल सलाम एडवोकेट, असलम खुर्शीद, शकील अहमद , सच्चिदानंद पांडेय, मैनुद्दीन प्रधान, राम वृक्ष यादव, रशीद शाह, मुकेश चौबे, आसिफ़ रिज्वी, ज़ावेद खान, मोईद प्रधान, डा• सलाहुद्दीन, अब्दुल हमीद चौधरी,अताउल्लाह,वंशराज, लालमन यादव, जयराम शर्मा, भीखुल्लाह, नजरे आलम, रामधनी प्रधान, शाहिद बीडीसी, जमील सिद्दीकी, कल्लू खान, सालिक यादव, मेराजुद्दीन, अताउल्लाह राईनी, जमाल अहमद, शफीक हाशमी, गुड्डू शाह, अफसर शाह, प्रभू मौर्या, सेराज सिद्दीकी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।