विधायक अमरसिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस
मो अमान
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर – डॉ. भीमराव आबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को शोहरतगढ़ स्थिति अपना दल यस कार्ययल पर कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. आबेडकर को श्रद्धाजलि दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल यस के विधायक चौधरी अमर सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि आज हम जिस लोकतात्रिक देश में हैं। उसमें संविधान को समर्पित करने में बाबा साहब अम्बेडकर का विशेष योगदान रहा। बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग के पिछड़े और शोषितों को उनका अधिकार दिलाया। उन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का जो संकल्प लिया था। उसे पूरा करने में देश लगा हुआ है। इस अवसर पर रामदास मौर्या, विजय बहादुर, अजय यादव, विवेक श्रीवास्तव, इकबाल अहमद, दिलीप चौधरी, देवेंद्र बहादुर चौधरी, श्यामलाल, बैजनाथ चौधरी, सुनील, नीरज, दानबहादुर, राजेश मोर्या, वीरेंद्र चौधरी, जगदीश, बलराम, शिवचंद्र, मनीराम, कल्लू, आदि लोग उपस्थित रहे। इसी तरह भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ सभागार में मनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु के साथ शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान का पालन देश के हर नागरिक के लिए जरूरी है। संविधान देश के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करता है। सभी नागरिकों को देश के संविधान के प्रति सम्मान रखना चाहिए। इस दौरान लालजी यादव, मनीष सिंह, रविंद्र कुमार गौंड़, मुस्तन शेरुल्लाह, मनोज कुमार यादव, प्रमोद चौधरी, कल्पना, दधीचि कुमार, नागेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मोहम्मद आमिर, नरसिंह भारद्वाज , राम कृत प्रसाद भूषण, विजय बहादुर, रामाश्रय लाल, तुलसीराम आदि लोग मौजूद रहे।