हर घर तिरंगा , आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न का हिस्सा बने – डा अनीता दिवेदी
श्री राम बिलास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड मेडिकल साइंसेज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । आजादी के 75 वां वर्ष , हर घर तिरंगा , आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर हम सभी को जश्न का हिसा बनना गर्व की बात है। आज समुचा भारत तिरंगे की रंग मे रंग गया है। और सभी घरों पर देश की आंन् और बान फहराता नजर आ रहा हैं ।
उक्त बातें जीवन ज्योति सेवा संस्थान ट्रस्ट के अधीन श्री राम बिलास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड मेडिकल साइंसेज संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर डा.अनीता दिवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण के बाद मौजूद मेडिकल छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि जीवन ज्योति सेवा संस्थान ट्रस्ट के अधीन श्री राम बिलास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड मेडिकल साइंसेज, डॉ.विमल कुमार दिवेदी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं पी0एम0डी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के छात्र/छात्राओं द्वारा एवं संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर डा.अनीता दिवेदी , डा.विमल कुमार दिवेदी के मार्गदर्शन में एकडमिक डायरेक्टर डा. निखिता द्विवेदी, इशिता द्विवेदी के नेतृत्व में इंस्टिट्यूट प्रिंसिपल एवं समस्त प्रोफेसर एवं छात्र/छात्राओ के उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ ध्वजा रोहण किया गया । जो बहुत ही मनमोहक था ।
इस दौरान छात्र/छात्राओ के द्वारा भारत माता की जय के जयघोष से पूरा परिसर गूंजता रहा । मैनेजिंग डायरेक्टर डा.अनीता द्विवेदी ने अपने संबोधन में लोगों को राष्ट्र, तिरंगा, देश प्रेम के प्रति जागरूक करते हुए हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया।
उसके बाद कार्यक्रम को डा.विमल कुमार द्विवेदी ने छात्र/छात्राओ एवं देश वासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं दी । साथ ही स्वरचित कविता ” कोटि शब्द से नमन करूं, भावो से अमृत गाथा गाऊ मैं , विश्व शिरोमणि हे भारत, तेरी धरती पर लहराऊ मै” से माहौल को खुश नुमा बना दिया।
इसी क्रम मे इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल अरविंद शंकर, प्रधानाचार्या जूही शुक्ला पी0एम0डी0 की प्रधानाचार्य निधि त्रिपाठी ने सभी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दिया।
इस अवसर पर प्रोफेसर दिलीप मिश्रा, मोहम्मद असलम,राजन वर्मा, रोहित गुप्ता, अर्पिता श्रीवास्तव,इन्द्रजीत तिवारी, रवि श्रीवास्तव, शिवानी द्विवेदी,बीना, संतोष कुमार, आरज़ू,सीमा पाण्डेय,सपना त्रिपाठी सहित तमाम छात्र छात्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन संस्था के चेयरमैन ई. श्री राम बिलास द्विवेदी जी के आशीर्वचनो व शुभकामनाओं द्वारा शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि के साथ सम्पन हुआ।
आजादी के 75 साल पूरे होने , आजादी का अमृत महोत्सव , हर घर तिरंगा के पावन पर्व एवं जश्न का हिस्सा बनने के समापन अवसर के उपरान्त जीवन ज्योति हॉस्पिटल् मे गुरूवार को रामबिलाश इस्टिट्यूट आफ नर्सिंग मेडिकल साइंसेज के मैनेजिग डायरेक्टर / वरिष्ट अर्थोपेडिक सर्जन डा. विमल कुमार दिवेदी द्वारा स्व रचित
कविता का शीर्षक ” तिरंगे का माँ भारती के प्रति उदगार ” से प्रेरित कविता पढ़कर सभी के दिलों को झकझोर दिया । और सभी लोगो ने खूब तालिया लगाकर कविता को सराहा गया ।
” कोटि शब्द से नमन करूं
भाव से अमृत गाथा गांऊं ।
विश्व शिरोमणि हे भारत
तेरी धरती पर लहराऊ मैं ।
अमर सपूतों के संघर्षों के
पल&पल का मैं]साक्षी हूं ।
राष्ट्र धर्म का संकल्प लियाजो
वो मैं हर भारतवासी हूँ ।
मेरा वैभव मातृभूमि “विमल”
क्यों इस पर ना इथलाऊं मैं ।
कोटि शब्द से नमन करूं
भाव से अमृत गाथा गांऊं मै।
केसरिया जनगण मन का
श्वेत धवल विचार हरा है ।
नतमस्तक सागर चरणों में ।
गांधी , भगत ,आजाद की धरा है ।
झुकने ना दिया मस्तक मेरा ।
चाहे कितना शीश चढ़ाया था ।
आलिंगन मेरा करके वीरों ने जैसे मा की गोद पाया था–