डॉ अंसारी हॉस्पिटल शोहरतगढ़ व बढ़नी सहित कई स्कूलों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को किया नमन क्षेत्र के कई गाँव में फहराया गया तिरंगा
डॉ शाह अलाम
मदरसा दारुल उलूम नूरुललतीफ व जामा मस्जिद कमेटी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन शोहरतगढ में विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को नमन किया है।
हिन्दू मुसलमान साथ मिलकर साथ – साथ चल कर देश की तरक्की में अपना अपना योगदान प्रदान करें। यह अपील आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के मदरसा दारूल उलूम नूरुललतीफ एवं जामा मस्जिद कमेटी की तरफ से आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के लोकप्रिय समाजसेवी अमर सिंह चौधरी ने किया है। श्री अमर सिंह ने कहा है कि जिस तरह पहले हिन्दू मुसलमान मिल जुल कर हर त्योहार मनाया करते थे आज भी उसी भाई चारे प्यार मुहब्बत की देश को जरूरत है।
देश की शान – आन – मान के लिए जान कुरबान करने का जज्बा हम सभी भारतीयों में भरने के लिए ही पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली गई है। मौलाना रजीउल्लाह व कारी अकबर अली ने कहा है कि हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए अपने जानों की कुरबानी पेश किया था, उसी तरह हम भी देश के लिए समर्पित हैं । मदरसा अरबिया फैजुल कुरान के बच्चों ने भी राष्ट्र गीत गाते हुवे प्रभात फेरी में शामिल हुवे |
नाजिम ए आला नवाब खान ने कहा है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना , हिंदी हैं हम वतन हैं हिन्दुस्ताँ हमारा । तिरंगा यात्रा का संचालन जामा मस्जिद के सदर ए आला अलताफ हुसैन ने किया ।
तिरंगा यात्रा में एजाज अहमद, असलम अंसारी ,फखरे आलम, जफर अंसारी ,अफसर अंसारी मो0 सलीम ,मौलाना आजाद , मौलाना खलील खान, अफजल अंसारी, इजहार हुसैन, शाहरुख शाह अरबाज शाह फिरोज अख्तर अंसारी एवं मदसा में अध्ययन रत बच्चों के साथ हजारों लोग शामिल रहे।
वहीँ बढ़नी स्थित आयशा पब्लिक स्कूल में सभासद निज़ाम अहमद खान ने झंडा रोहण कर राष्ट्र गीत गाया उसके बाद बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया |
वहीँ क्षेत्र के मशहूर डॉक्टर अंसारी हॉस्पिटल पर फहराया गया तिरंगा डॉ सरफराज अंसारी के नेतृत्व में स्टाफ ने गाया जनगण मन राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुवे नेता व चिकित्सक ने कहा कि जो आज़ादी हमें नसीब हुई है वह लाखों के जान देने के बाद मिली है इसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेवारी है |
इकरा पब्लिक स्कूल मटियार उर्फ भुतहवा बढ़नी सिद्धार्थनगर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ध्वजारोहण वरिष्ठ समाजसेवी मो सफात ने किया |
इस मौके पर इमरान अहमद बी डी सी ,सिराजुलहक, उमेश चन्द्र निषाद, श्रवण निषाद,शाहीद, जाफर ,सनी, हस्सान रजा, प्रबंधक अब्दुर्रहमान, व्यवस्थापक सद्दाम खान, सहायक अध्यापक सद्दाम हुसैन, सहायक अध्यापिका सायमा खातून, राजा राघवेन्द्र यादव, जितेंद्र कुमार, सुरेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
तुलसियापुर-आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को फैसल एजुकेशनल एकादमी मधवापुर के बच्चों ने आकर्षक झांकी के साथ तिरंगा यात्रा निकाला।यह यात्रा मधवापुर से तुलसियापुर चौराहा होते हुए तुलसियापुर गांव तक गयी और फिर वापस मधवापुर आकर यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर मोहम्मद रफीक, बब्बू खान, अब्दुल वाहिद, परवेज आलम, अब्दुल कयूम, जफर अली, हमीद मोहम्मद, रियाज खान, अनिल अग्रहरि आदि सहित स्कूल के बच्चे मौजूद थे।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को कठेला कोठी चौराहे से भुतहवा चौराहे तक जितेंद्र कुमार ,राजा यादव के नेतृत्व निकाला गया तिरंगा तिरंगा कार्यक्रम में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर 15 अगस्त की अवधि तक हर घर तिरंगा फहराने की लोगों से अपील की।इस मौके पर निजामुद्दीन ने कहा कि इस वर्ष देश आजादी के 75 वे वर्ष पुरा कर रहा है।
ये दिन भारत के सभी नागरिकों को आजादी का जश्न मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए आग्रह किया। इंकलाब का नारा लगाते हूए तिरंगा के सम्मान में सब मिलकर जनगण मन गाओ कहते हुए तिरंगा यात्रा मदरहवा तेनुआ बजराभारी होते हुए कठेला चौराहे पर समाप्त हुआ |
इस मौके पर निजामुद्दीन खान,चंद्रिका प्रसाद, दुर्गेश चौहान, श्यामू निषाद,सरफुद्दीन, आकाश चौहान, अनूप यादव, संदीप यादव, सुदामा, अंकित, अजय यादव, अशोक चौहान, सनाउल्लाह, राजेश यादव, संदीप कनौजिया, उमेश चन्द्र निषाद जिला महासचिव निषाद पार्टी सिद्धार्थनगर आदि लोग मौजूद रहे ।
वही मटियार उर्फ भुतहवा आंगनवाड़ी केन्द्र थर्ड के कार्यकत्री शांति देवी के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण इकरा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अब्दुर्रहमान ने किया इस मौके पर सद्दाम खान, जाकिर हुसैन, सद्दाम हुसैन,दीपू प्रसाद,जाफर आदि लोग मौजूद रहे|
आज़ादी के अमृत उत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय सिद्धार्थनगर पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिराम निषाद जी के नेतृत्व मे 75 वर्षगांठ आज़ादी की अमृत महोत्सव मनाई गई जिसमे निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारी गढ़ कार्यकर्ता मौजूद रहे हरिराम निषाद जिलाध्यक्ष, उमेश चन्द्र निषाद जिला महामंत्री केशरी नन्दन निषाद जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप निषाद मत्तन निषाद जिला महासचिव राजेश निषाद आदि लोग मौजूद रहे|
इसी क्रम में खड़कुइय्याँ ,धनौरा ,कप्सिह्वा ,पिपरा ,मोहन कोला समेत गाँव में तिरंगा फहराकर राष्ट्र गान गाया गया एवं प्रभात फेरी भी निकाली गयी | सेंट थॉमस स्कूल शोहरतगढ़ में भी आज़ादी के अमृत महोत्सव में शानदार रंगा रंग कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी |