कांग्रेस सबकी पार्टी है कांग्रेस की तरफ जनता का मजबूत विश्वास है – डॉ सरफाराज़
मो अमान
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर
सत्य और असत्य न्याय बनाम अन्याय के नजरिये से 2022 का चुनाव अत्यंत ही महत्वपूर्ण है इस चुनाव को जीतना आम आदमी की जीत होगी ध्वस्त न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस नेता सरफ़राज़ अंसारी व कार्यकर्ता लगातार अपने अपने विधान सभा में हर तरफ कांग्रेस द्वारा किये गए कार्यों व नीतियों को लेकर जनता के बीच चर्चा करते हुवे क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं इसी क्रम में अपने समर्थकों के साथ अलीदापुर क्षेत्र की जनता के साथ बैठकर कांग्रेस के विकल्प पर लोगों का आह्वान किया एवं पार्टी को आगामी विधान सभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा की । अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बजहा , पलटा देवी गौरा बाज़ार , खुर्द अगया आदि में लोगों से मौजूदा सरकार द्वारा दिखाए गए सपने और वर्तमान समय में उसकी हक़ीक़त को जनता को बताया गया। लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि जब से प्रदेश सरकार में बी जे पी की सत्ता बनी है तब से आम आदमी के जीवन से जुड़ा हर सामान मंहगा हुवा है । भरष्टाचार अपने चरम सीमा पर है | डीजल पैट्रोल के दाम आसमान पर पहुँच चुका है किसानों को खाद मंहगे दाम पर भी उपलब्ध नहीं | आज किसान , मजदूर मध्यम वर्ग परेशान है उसकी रोजी रोटी सिमट गई है। इस दौरान फ़खरे आलम , प्रधानसंघ ब्लोक अध्यक्ष जफ़र आलम , अब्दुल अज़ीज़ , नन्हे भैय्या , इबरार अहमद , अल्ताफ हुसैन , परवेज नेता , बरसाती नेता आदि के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।