ट्रेन चालक ने बचा ली बुद्धू की जान : सराहनीय


डा0 शाह आलम


आज ट्रेन चालक के रूप में सब ने ईश्वर को देखा जबकि एक मरने वाले व्यक्ति को चालक ने जिंदगी बख्श दिया है। जिसके लिए ट्रेन चालक की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आज शाम 6 बजकर 37 मिनट पर गोरखपुर से गोंडा को जाने वाली o5375 डेमू ट्रेन चिल्हियाँ से फुल स्पीड में शोहरतगढ रेलवे स्टेशन पहुंच रही थी ,तभी रेल्वे क्रासिंग से पहले पटरी पर लेट कर एक बुजुर्ग मौत के आगोश में समाने जा रहा था। कि ईश्वर रूपी ट्रेन चालक ने पटरी पर लेटे व्यक्ति को देख कर ट्रेन को बड़ी समझदारी से रोक दिया और इंजन से उतर कर पटरी से उस लेटे व्यक्ति को हटा कर प्रत्यक्ष दर्शियों के हवाले करने के बाद ट्रेन को आगे चलाया है। इस व्यक्ति की पहचान थाना शोहरतगढ के लौसा गांव निवासी बुद्धू के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post