विशेष अभियान के तहत वांछित एवं वारंटियों को भेंजा गया जेल
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । मंगलवार की सुबह रिज़र्व पुलिस लाइन्स, सिद्धार्थनगर सभाकक्ष में अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में जनपदीय पुलिस बल अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध एवं प्रदीप कुमार यादव ,प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण मे बीती रात को विशेष अभियान चलाकर कुल 37 वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है ।
जिनको माननीय न्यायाल्य् के समक्ष पेश कर अंत मे जेल भेज दिया गया । जिसमे वांछित 06 एवं वारण्टी 37थे ।
गिरफ्तार 06 वांछित एवं वारण्टी 37 अभियुक्त गणो मे सुरज विश्वकर्मा ,अंदीप उर्फ़ बिगाड़ू , इसरार ,रामबेलास , जय प्रकाश , नन्दलाल ,तीजू ,अनिल कुमार दूबे ,राम दीन , राजेश ,बुधीराम ,निकोलू ,राजकुमार ,पुरन , जकाउल्लाह ,गान्ही ,सुभाष ,सुरेंद्र ,रामचरन ,कनहिया , लालजी , हरिशंकर ,देवेंद्र , ब्राहम्मानंद ,सुग्रीव् ,निहाल सिंह ,सुभम सिंह ,झींकन ,राजेंद्र ,दिनेश महावीर ,इमरान ,राम सवानरे सहित रामकेश आदि को जेल भेज दिया गया ।