पति की मृत्यु पर मायके में रह रही पत्नी पोस्टमार्टम कराने की मांग
विशाल दुबे
शोहरतगढ़। स्थानीय कस्बे के सुबाषनगर मुहल्ले में एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं। मौत की खबर मिलते ही मायका में रहने वाली पत्नी ने पति का मौत का कारण जानने के लिए पुलिस से शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए गुहार लगाई। पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बे निवासी अभय त्रिपाठी(35) पुत्र राधेश्याम त्रिपाठी की मंगलवार को भोर में साढ़े तीन बजे मौत हो गई। मौत की खबर गोल्हौरा थाना क्षेत्र के भैसठ गांव अपने मायका में रहने वाली पत्नी स्नेहलता ने अपने ससुराल शोहरतगढ़ कस्बा स्थित सुबाषनगर मुहल्ले में पहुची। उसके बाद पति अभय त्रिपाठी की मौत का कारण जानने के लिए शोहरतगढ़ पुलिस से पोस्टमार्टम करवाने के लिए गुहार लगाई थी।उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर लिखा पढ़ी की। इस संबंध थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने बताया कि मृतक की पत्नी के अग्रह पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।