मानक के विपरीत व विभागीय जांच पूरी होने तक हर हाल में भुगतान रोकें बी डी ओ – विनय वर्मा

democrat

पूर्व बी डी ओ सतीश सिंह ने अपने कार्यकाल में जमकर भरष्टाचार किया मानक के विपरीत कार्यों और उसके बदले प्रधानों से सहयोग की अपेक्षा के कारण अधिकतर ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का  मानक पूरा नहीं हुवा जनप्रतिनिधियों की शिकायत लगातार मिलने से विनय वर्मा का पारा चढ़ा हुवा है अब देखने वाली बात यह रहेगी कि भरष्टाचार में डूबा यह लोकतंत्र कितना प्रभावी होगा |

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने विकास खण्ड, नौगढ़, बर्डपुर, इटवा शोहरतगढ़ और बढनी के खंड विकास अधिकारियों को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि पूर्व खण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह के कार्यकाल के दौरान विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में कराये गए कार्यो का स्थलीय सत्यापन कराके 60 : 40 के अनुपात में ही भुगतान कराना सुनिश्चित करें तथा जिस ग्राम पंचायत में 60 : 40 के अनुपात का पालन नही हुआ है ,उस ग्राम पंचायत का बिल बाउचर डिलीट कराना सुनिश्चित करें ।

विधायक विनय वर्मा ने दिए गए पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि पूर्व खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ व बढनी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान कराये गए सभी विकास कार्य भ्रष्टाचार की शिकायत क्षेत्रीय जनता द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया था , इस मामले में विधायक द्वारा जुलाई में मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व खण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह द्वारा कराए गए कार्यो की जांच एवं वित्तिय भुगतान पर रोक लगाए जाने का आग्रह किया गया था ,  जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 4 वरिष्ठ अधिकारियों की जांच टीम बनाकर जांच कराई जाय।

विधायक वर्मा ने इस बात का भी खण्ड विकास अधिकारियों को दिए गए पत्र में जिक्र किया है कि मेरे संज्ञान में आया है कि संभवत: दोनो खण्ड विकास कार्यालयों द्वारा इनके कार्यकाल के दौरान कराये गए कार्यो का 60 : 40 का मानक पूर्ण कराये बिना अपने चहेते ठेकेदारों का भुगतान कराया जा रहा है , जिसे कम्यूटर में फीड कराया जा चुका है , विधायक ने कहा कि जब सीडीओ द्वारा गठित की गई चारो वरिष्ठ अधिकारियों की जांच रिपोर्ट न आ जाय तब तक कोई भुगतान मानक के विपरीत न किया जाय , अगर उसके बाद भी भुगतान किया गया इसकी जिम्मेदारी भुगतान करने वाले सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी की होगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post