खुनुवां – पुलिस ने अभियुक्त के घर चौराहे पर चस्पा किया गया न्यायालय का आदेश

डॉ शाह आलम सिद्धार्थनगर


माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में चौकी प्रभारी खुनुवा उ0 नि0 महेंद्र चौहान द्वारा मय फोर्स के साथ मुकदमा अपराध संख्या 230 /21 धारा 363 ,366ipc से संबंधित वांछित अभियुक्त रंजीत पुत्र बनारसी निवासी डुडवा थाना शोहरतगढ जनपद सिद्धार्थनगर के घर पर दविश दिया गया । अभियुक्त दस्तेयाब नहीं हुआ।डुग्गी मुनादी करवायी गयी। माइक से गांव में अलाउंस मेंट किया गया फोटोग्राफी /विडियो ग्राफी उपरोक्त को करवाई गई अभियुक्त लगातार फरार है । अभियुक्त के घर पर रमवापुर चौराहे पर आदेश का छाया प्रति चस्पा किया गया है।

error: Content is protected !!
18:16