ग्राम रोजगार सेवक संघ इकाई सिद्धार्थनगर ने डीएम को सम्बोधित मुख्यमंत्री के नाम सौंपा 10 सूत्रीय मांगपत्र

जाकिर खान


सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ इकाई सिद्धार्थनगर की जिलाधिकारी कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक हुई । बैठक के बाद संघ की समस्यां के समाधान हेतु जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधन 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया ।
बैठक को उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने सम्बोधित किया । उन्होंने उपस्थित सेवक संघ के रोजगारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों मे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 4 अक्टूबर को लखनऊ के डिफेन्स एक्स्पो मैदान मे रोजगार सेवकों सहित मनरेगा कर्मियों के हित मे अनेकों जनहित घोषणायें कि गई थी । जो अज तक धरातल पर शासनादेश के रूप मे परिवर्तित नही हुई और न हि दिखाई दे रही हैँ ।
इसी क्रम मे उन्होंने कहा कि अगर सूबे कि सरकार उक्त घोसणा को शासनादेश मे परिवर्तित नहीं कि तो संघ प्रातीय स्तर पर आंदोलन करने पर बाध्य होगी । बैठक को जिलाध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी ने भी सम्बोधित किया ।
मिश्रा ने बताया कि 10 सूत्रीय मांग मे 4 अक्टूबर को लखनऊ के डिफेन्स एक्स्पो मैदान मे रोजगार सेवकों सहित मनरेगा कर्मियों के हित मे अनेकों जनहित घोषणायें । ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायतों कार्य लिया जाय। रोजगार सेवकों के मृत्यु के बाद उनके परिजन को सेवा मे समायोजित किया जाय ।राज्य वित्त ,केंद्रीय वित्त ,एवं अन्य निधियों मे शर्मिकों की मजदूरी भुगतान मनरेगा से किया जाय । नियमित किया जाए । बिल ,बाउचर , मस्टर रोल पर अनिवार्य हस्ताक्षर कराया जाय। प्रत्येक माह प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर पर समस्याओं का निस्तारण हो ।
इस अवसर पर अनुज त्रिपाठी , उपेंद्र कुमार पाण्डेय , उमाकांत वर्मा , बबलू मिश्रा , अमित श्रीवास्तव , संतोष , धुर्वपाल , सुरेंद्र मिश्रा सहित सभी रोजगार सेवक मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post