विश्व की सबसे बड़ी उद्यमी रेल यात्रा में शामिल होंगे उसका के मनीष

देवेन्द्र श्रीवास्तव

उसका बाजार सिद्धार्थनगर। मनीष कुमार जायसवाल विश्व की सबसे बड़ी एवं प्रतिष्ठित आवासीय रेल जागृति यात्रा में सम्मिलित होकर देश के कई प्रांतों का भ्रमण करेंगे।बताते चलें कि मनीष स्थानीय नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी अनिल कुमार जायसवाल के पुत्र हैं। जागृति यात्रा में उनके चयन से परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी माहौल है।लोग उनके मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ ज्ञापित कर रहे हैं।बकौल मनीष ने बताया कि हमें तो यकीन ही नहीं था कि हमारा चयन इस जागृति यात्रा में होगा।लगभग 18000 आवेदको के बीच से चयन सूची में मुझे शामिल किया जाना परम सौभाग्य की बात है।उन्होंने बताया कि सबका चयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, साक्षात्कार , व्यापार उद्योग समाज में इनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर किया गया है।
गौरतलब है कि उद्यम से राष्ट्र निर्माण का उद्देश्य लेकर चलने वाली 15 दिवसीय इस जागृति यात्रा में देशभर के विख्यात वक्ता जुड़ेंगे। निष्पादन-उन्मुख पहल और एक गतिशील समूह का संगम इस यात्रा में होगा। प्रेरित, नवाचार करने के उद्देश्य से जागृति यात्रा परिवर्तन करने वालों, नेतृत्वकर्ताओं, समस्या-समाधानकर्ताओं और नव प्रवर्तनकर्ताओं का एक संगम है। यह कृषि, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, हस्तशिल्प और परिधान,महिला सशक्तीकरण और शहरीकरण व राष्ट्र-निर्माण को उद्यमशीलता के साथ जोड़ने के विषयों पर केंद्रित है।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मनीष ने बताया कि आगामी 24 दिसंबर से शुरू होने जारही पंद्रह दिवसीय यह यात्रा 8 जनवरी को संपन्न होगी। मुंबई से शुरू होने वाली मेरे जीवन की यह अद्वितीय रेल यात्रा विशाखापत्तनम, श्रीसांईं सिटी, कन्याकुमारी, बंगलुरु आदि राज्यों से होते हुए लगभग 8000 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः मुंबई में वापस आकर समाप्त होगी।उसका नगर के होनहार युवा मनीष ने बताया कि इसमें पूरे विश्व से 450 युवक-युवतियां को उद्यमी यात्रा में शामिल होने का मौका मिला है,जिनमे एक लकी मैं भी हूँ।जागृति यात्रा के लिए चयनित इस युवाओ को यात्रा के दौरान अपने जज्बे व मेहनत से विकास की नई इबारत लिखने वाले युवा उद्यमियों से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post