एस पी अमित आंनद ने इटवा थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
इन्द्रेश तिवारी
इटवा(सिद्धार्थनगर)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने शनिवार को थाना इटवा का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक इटवा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द ने थाना सामाधान दिवस के अन्तर्गत जनसुनवाई के पश्चात थाना इटवा का निरीक्षण किया। जिसमें… थाना… कार्यालय, सीसीटीएनएस / महिला. हेल्प डेस्क, साइबर कक्ष इत्यादि का गहनता से निरीक्षण किया एवं थाना परिसर में घूमकर परिसर की समुचित साफ-सफाई का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक इटवा बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी को थाने के अभिलेखों को अद्यतन रखने, जनता के व्यक्तियों / पीड़ित / फरियादी की सुनवाई त्वरित एवं न्यायसंगत होने के संबंध में निर्देश दिया। अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु सायंकाल
नियमित एवं रूटीन फूट पैट्रोलिंग, रात्रि गश्त व पिकेट ड्यूटी हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने. ग्राम- प्रहरीगण से ड्यूटी कुशलता एवं समस्या आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी लिया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक इटवा बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, एस. आई अजय यादव, वैद्यनाथ शुक्ला, देवब्रत पाण्डेय सहित अन्य थाना स्टाफ उपस्थित रहे।