संविधान के विपरीत नगर पंचायत शोहरतगढ कार्यालय पर डंके की चोट पर किया जा रहा दलितों का अपमान
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री दलितों का पैर धुलते हैं वहीं उनके नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी दलितों के साथ असहज महसूस करते हैं और तो और सरकार के अधिकारी ई ओ भी मौके पर मौजूद थे ।
संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़/ सिद्धार्थ नगर
शोहरतगढ़ नगर पंचायत कार्यालय पर दलितों का अपमान किया जा रहा है जबकि भारत के संविधान में सबको बराबरी का अधिकार दिया गया है। नींच ऊंच जैसी भावनाओं के लिए इस देश में कोई स्थान नहीं है। विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि हमारे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी दलितों का पैर धोते हुए गर्वान्वित होते हैं एवं देश के सर्वश्रेष्ट पद राष्ट्रपति की कुर्सी पर दलित समुदाय के व्यक्ति को बैठा कर दलित समुदाय का सम्मान करते दिखाई देते हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद के आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता अहंकार में है कि दलित समुदाय के सफाई कर्मियों को डंके की चोट पर अपमानित कर रहे हैं। सौरभ गुप्ता के द्वारा दलितों के साथ इस प्रकार का दुर्ब्यवहार लम्बे समय से किया जा रहा है परंतु आज की घटना का जन प्रतिनिधियों ने संञान ले लिया है।