सिद्धार्थ नगर – बढ़नी – खण्ड शिक्षा अधिकारी के निरिक्षण में गायब मिले पांच के पाँचों शिक्षक

इन्द्रेश तिवारी

एक तरफ सरकार जहां शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तमाम तरह के नए नए योजनाओं को लाकर विभाग को आधुनिक बना कर गुडवत्ता परक शिक्षा देने का प्रयास कर रही है । वही दूसरी तरफ उनके ही कारिंदे इन प्रयासों को पलीता लगाने में लगे है ।

ताजा मामला बढ़नी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकडीहवां कला  का है। खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़नी रामु प्रसाद के निरीक्षण में शिक्षकों के ना आने पर बच्चे वहां स्कूल के समय खेलते नजर आ रहे थे। बच्चों को समझा बुझा कर कक्षा में भेजा गया तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रार्थना कराकर बच्चों को बैठाया गया |

अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है शिक्षकों के न आने से विद्यालय कितनी देर चला होगा और पढ़ाई का क्या हाल होगा । बी ई ओ रामु प्रसाद ने बताया कि पकडीहवां कला गांव में मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे विद्द्यालय पहुंचे | बी ई ओ ने बताया कि विद्यालय में कुल पाच शिक्षक स्टाफ नियुक्त हैं उनके निरिक्षण में एक भी शिक्षक नहीं मिला | उन्होंने बताया कि निरिक्षण रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करते हुवे उच्चाधिकारियों को सुचित कर दिया गया है |

बताते चलें कि परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक कभी भी समय से विद्यालय नहीं पहुंचते हैं  जिसके कारण अभिभावक अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूल एडमिशन करा रहे हैं। सरकारी स्कूलों से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है। अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाओ को 9 बजे के बाद तक स्कूल से दुर रास्ते में स्कूल जाते देखा जा सकता है। जहां योगी सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वही विकास खंड बढ़नी के पकडीहवा कला गाँव के सभी शिक्षको का स्कूल से गायब रहना व समय से स्कूल नहीं आने को लेकर चर्चा बना रहता है।

जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी है। कई मामलों में अभिभावकों द्वारा बार बार शिकायत के बाद भी कोई शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाता। जिससे ऐसे शिक्षकों का हौसला बुलंद हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि उच्चाधिकारियों की मिली भगत से ही शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं। जिसके कारण बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना पढ रहा है।जिससे काफी खर्च पड़ता है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई होती तो प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ाना पढ़ता।

जहां सरकार शिक्षा पर पानी की तरह पैसा बहा रही है। वहीं शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारियों के कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है।

फोटो – पकडिहवां कला सवा आठ बजे खंड शिक्षा अधिकारी बढ़नी रामू प्रसाद बच्चों को प्रार्थना कराते हुवे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post