मिश्रौलिया – टेली मेडिसीन बना कीर्तिमान हजारों मरीजों को मिला उपचार

अभिषेक शुक्ल

यु हर सरकारी अस्पताल ओपीड़ी और भर्ती की सुबिधा के साथ को मरीजों का उपचार मिलता है, लेकिन मिश्रौलिया थाना के माधवापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) टेलीमेडिसिन उपचार मे कीर्तिमान बना दिया है,
डॉक्टर विहीन अस्पताल ने टेलीमेडिसिन सेवा (वीडियो कांफ्रेंसिंग से उपचार) के जरिये बीते 2 साल मे 12 हजार से अधिक मरीजों को ना सिर्फ उपचार दिया बल्कि दिल्ली, लखनऊ,हैदराबाद,हिमांचल के डॉक्टरों की सलाह पर मरीजों की जांच भी की है, अब तो शोहरत ऐसी है की इस अस्पताल मे उन गाव के लोग भी पहुंचते है जिनका गाँव दूसरे सरकारी अस्पताल की परिधि मे है

यह है मेडिसीन की सेवा

टेली मेडिसिन सेवा का मतलब है की अस्पताल मे डॉक्टर मौक़े पर हो या ना हो फार्मेसिस्ट टेली मेडिसिन के पैनल मे मौजुद् डॉक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जोड़ लेता है मरीज के लक्छड़ और केस हिस्ट्री बताकर उपचार का परामर्श लेता की, पैनल मे डॉक्टर की ओर से जिस जांच की सलाह दी जाती है उसकी जांच करके रिपोर्ट भी इसी माध्यम से बता दी जाती है,इसी के आधार पर डॉक्टर मरीज की दवा शुरु कर देता है, इस तरह बिना बड़े शहरों मे जाय हि वहाँ उपचार मिल जाता है

पीएचसी मे मौजूद सुविधाएं

ब्लड प्रेशर,ब्लड सुगर, इएसआर्,इसीजी,फालेरिया,
हीमोग्लोबिन,ब्लडकॉउंट,डेंगू,
एचआइवी,प्रेग्नेसी इसी प्रकार कुल 25 जाँच अस्पतल मे उपलब्ध है डॉक्टर के सलाह पर इन जाचो को करा कर वही पर इनकी रिपोर्ट भी दे दी जाती है
वर्तमान मे ईपीएचसी इंचार्ज विकास राय,फ़ार्मसिस्ट धर्मेंद्र यादव,लैब टेक्निसियन बलराम उपाध्याय, वा एनम पुष्पा चौधरी यहां पर तैनात है जो नियमित सेवाएं दे रहे है

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post