मशीन अच्छी है मगर जांच के लिए पर्याप्त किट नहीं

पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाई गई है हेल्थ रोबो मशीन


Abhishek shukla

सिद्धार्थनगर ।जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई गई फेल पोगो मशीन से मरीजों की पर्याप्त जांच नहीं हो पा रही है कहीं टेक्नीशियन की कमी है तो कहीं किट का अभाव लिहाजा मरीजों को जिला या निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा है ।
जिला प्रशासन के प्रयास से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर देवा डुमरियागंज लोटन , इटवा, एवं शोहरतगढ़ में हेल्थ रोबो मशीन लगाई गई है। इस मशीन से 56 प्रकार की जांच हो सकती है ,लेकिन इनका पर्याप्त उपयोग नहीं हो पा रहा है ।
बर्डपुर क्षेत्र के मनोज कुमार ने बताया कि मशीन में एक्सरे की सुविधा है,लेकिन पैर में चोट लगने के बाद एक्सरे नहीं हो पाया तो किराया खर्च कर जिला अस्पताल जाना पड़ा ।वीरू ने बताया कि सीएचसी में जांच नहीं हो पाने से बाहर से जांच करानी पड़ी ।
भारत भारी प्रतिनिधि के अनुसार देवा सीएचसी में 1 माह 6 दिन पहले हेल्थ रोबो मशीन लगाई गई थी, लेकिन जांच नहीं शुरू हो पाई है ।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर श्रवण तिवारी ने बताया कि हेल्थ रोबो मशीन के टेक्नीशियन आ गए हैं। लो वोल्टेज के चलते मशीन नहीं चल पा रही है ।शोहरतगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार हेल्थ रोबो मशीन से बुधवार को केवल 5 प्रकार की जांच की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ रामनिवास ने बताया कि मशीन से जांच के लिए एक टेक्नीशियन की नियुक्ति व कीट की मांग की गई है। बर्डपुर प्रतिनिधि के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर में ब्लड प्रेशर ,शुगर, वजन, ईसीजी, कान, आंख, व खून की अन्य जांच हो रही है ।इस प्रकार मशीन से 50 प्रकार की जांच नहीं हो पा रही है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुबोध चंद्र ने बताया कि हेल्थ रोबो मशीन में प्रयास किट ना होने के कारण सभी प्रकार की जांच नहीं हो पा रही है। किसके लिए पत्राचार किया गया है किट प्राप्त होते ही सभी प्रकार की जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post