कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली के लिए हुई समीक्षा बैठक
अभिषेक शुक्ल
सिद्धार्थनगर। राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। बांट माप, परिवहन, विद्युत बकाए के लिए शिविर लगाकर वसूली बढ़ाएं। ये निर्देश डीएम संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को राजस्व व कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में दिए।
डीएम ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार कोर्ट केस अपडेट करें। तहसीलों की मासिक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को शासन से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। बांट माप, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए।
डीएम ने वाणिज्य कर ,परिवहन, विद्युत व खनन विभाग की ओर से लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए ।इसके बाद स्टांप कर , भू राजस्व वसूली ,व्यापार कर ,वन विभाग, मंडी समिति, आय ,जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की। आई जी आर एस की समीक्षा करते हुए लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम उमाशंकर ,एआईजी स्टांप राजेश सिंह ,प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सूर्य लता श्रीवास्तव ,उमाकांत मिश्र ,दिलीप कुमार मौजूद रहे।