बढ़नी क्षेत्र मे स्टूडियो खुल जाने से युवा कलाकारो एवं गीतकारो को काफी लाभ मिलेगा गणेश अग्रहरि
Media man
बढ़नी (सिध्दार्थनगर) बढ़नी क्षेत्र मे आडियो बीडियो रिकार्डिग स्टूडियो खुल जाने से बढ़नी क्षेत्र के युवा कलाकारो एवं गीतकारो को काफी लाभ मिलेगा।
उक्त आशय का विचार मंगलवार को बढ़नी क्षेत्र मे जय गणेश स्टूडियो का मां स्वरसती के चित्र पुष्पांजलि व फीता काटकर उद्घाटन करने दौरान बढ़नी के पूर्व हि0यु0वा0के नगर अध्यक्ष नवीन कुमार उर्फ गणेश अग्रहरि ने व्यक्त किया उन्होने कहा कि क्षेत्र युवा कलाकार व गीतकार दिल्ली, मुम्बई आदि महानगरो में जाते थे लेकिन यह जय गणेश स्टुडियो को खुल जाने से युवा कलाकारो को काफी लाभ मिलेगा क्षेत्र युवा कलाकार कम दूरी तय करके अपने कला का प्रदर्शन स्टुडियो के माध्यम से कर सकेंगे। गीतकार व संगीत कर सत्या तिवारी ने कहा कि इस स्टूडियो के माध्यम से आडियो, बीडियो रिंकाडिंग एवं क्षेत्र के गरीब युवा कलाकार ध युवा को विशेष छूट मिलेगी उन्होने बताया कि विकलांगो के लिए विशेष छूट रहेगी। जय गणेश स्टूडियो के माध्यम से लगभग एक दर्जन गाने चल रहे है। इस अवसर पर विनय कुमार, नीतीस राज, प्रमोद तिवारी, कृष्ण कुमार, दिलीप राज यादव, उमेश चौधरी, राजकुमार वर्मा, कृष्णा माइकल, नरेन्द्र सोनी प्रेम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।