बढ़नी – पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ को दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व सी एम व केंद्रीय रक्षा मंत्री स पा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संघर्षों के साथी रहे पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ को डुमरियागंज , इटवा विधानसभा के बाद शोहरातगढ़ विधानसभा के बढ़नी में दी गई श्रद्धांजलि
निज़ाम अंसारी
बढ़नी कस्बा स्थित डाक बंगला में आज पूर्व मंत्री उत्तर -प्रदेश सरकार मरहूम मलिक कमाल यूसुफ साहब का श्रद्धांजलि सभा/ताज़ियती प्रोग्राम कर उन्हें याद किया गया तथा उन्हें खिराजेअक़ीदत /श्रद्धांजलि दी गई।विगत कुछ दिनों पहले मलिक कमाल यूसुफ साहब का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया था।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व इटवा के विधायक मा0 माता प्रसाद पांडेय जी ने मरहूम मलिक कमाल यूसुफ साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मलिक कमाल साहब जनता के नेता थे,उनसे हर वर्ग,जाति -धर्म के लोग प्यार करते थे,वे धर्मनिरपेक्ष नेता के साथ गरीबों के मसीहा थे,उनसे मेरा पारिवारिक संबंध था,वे साहित्य प्रेमी थे ।जनता की सेवा के साथ- साथ,वे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिये।अपने जीवन में उन्होंने कई विद्यालय खोले जो आज भी शिक्षा देने का काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री Marender Mishra ‘Mashal’ ने मलिक कमाल यूसुफ साहब को शिद्दत से याद करते हुए कहे कि स्व0 प्रभुदयाल विद्यार्थी,स्व0 बृजभूषण तिवारी,स्व0 सईद भ्रमर जैसे अगली पीढ़ी के वरिष्ठ नेताओं के बाद मलिक कमाल यूसुफ का इस संसार से जाना एक युग का अंत जैसा है।हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अजय चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष -सिद्धार्थ नगर व प्रदेश सचिव सपा ने श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि मरहूम मलिक कमाल यूसुफ साहब,जिंदादिल,निडर,कर्मठ व जनता के सच्चे हितैषी नेता थे,उनका इस संसार से असमय जाना दुखद है।मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
कार्यक्रम का संचालन जनाब मो0 इब्राहिम “बाबा” ने किया तथा अध्यक्षता श्री दिनेश चंद पांडेय जी ने किया।
संयोजक मसूद अहमद व अन्य रहे।मरहूम मलिक कमाल यूसुफ साहब के परिवार से उनके पुत्र मलिक इरफान साहब,मलिक सलमान,मलिक शाकिब उनके बड़े भाई व तमाम करीबी ,नगर पंचायत अध्यक्ष जनाब निसार ‘बागी’ मास्टर करम हुसैन इदरीसी,जनाब कमर आलम पूर्व प्रधान,अशफाक अहमद पूर्व प्रधान बैरिहवा आदि विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल रहे।अपने संबोधन में मलिक इरफान ने कहा कि मेरे पिता गरीबों,मजलूमों के नेता थे,उनके बताये रास्ते पर हम लोगों का चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि/खिराजे अकीदत होगी।
निज़ामअहमदसभासद,खलकुल्लाह खान,सगीर ए खाकसार, हाजी अहमदुल्लाह साहब,जनाब महबूब आलम,जावेद,शकील शाह ,अफरोज आलम,वसीम खान आशीष अग्रहरि आदि लोगों ने अपना विचार रखा व मरहूम कमाल साहब को खिराजे अकीदत/,श्रद्धांजलि पेश की।
जनाब अख्तर हलवाई,जमील बाबा,अब्दुलगनी,बब्बू,शकील,जनाब सफात, सैय्यद जहीर,सैय्यद शहबाज़ ,अशफाक,कर्तब्य यादव, अब्दुल मन्नान,मकबूल अहमद ,मज़हर खान ,बदरे आलम कुरैशी , युवा नेता इसहाक ,ईमरान खान नेता जी आदि लोग उपस्थित रहे।