रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा में साल्वर गैंग के 4 सदस्य पकड़े गए

मीडिया रिपोर्ट गोरखपुर । रेलवे के ग्रुप डी की ऑनलाइन परीक्षा में आज लगातार दूसरे दिन 14 सितंबर को पुलिस ने चार सॉल्वरों को पकड़ कर उन्हें जेल भेज दिया। पकड़े गये आरोपी दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने बैठे थे। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी आधार कार्ड व फर्जी कूट रचित प्रवेश पत्र मिक्सिंग कर फोटो बदल कर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते थे। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को एसटीएफ ने गीडा थाना खेत्र के नौसढ़ स्थित स्वास्तिक ऑनलाइन सेंटर से सॉल्वर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया था । मंगलवार को एसटीएफ को मिली कामयाबी के बाद मुकामी पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी
नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि ऑन लाइन परीक्षा में साल्वरों को पकड़ने के लिए गठित गीडा पुलिस और स्वाट टीम ने आज ४ साल्वर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्त में आया पंकज कुमार पुत्र रघुनंदन मिस्त्री निवासी ग्राम भट्टा थाना काशीचक जिला नवादा बिहार द्वारा फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड ब फर्जी कूट रचित प्रवेश पत्र मिक्सिंग कर फोटो बदल कर दीपचन्द पुत्र रामविलास निवासी सिसवा उर्फ ्वनकापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के स्थान पर साल्वर के रुप में परीक्षा दे रहा था । इन दो के अतिरिक्त इनकी गैंग में शामिल अन्य दो सदस्य इन्द्रजीत पासवान पुत्र रामविलास पासवान निवासी कुसली थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, संदीप पासवान पुत्र रमाकान्त निवासी
इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा को भी पुलिस हिरासत में लिया है । एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से कब्जे से एक अदद ‘फर्जी/कूट रचित आधार कार्ड ‘फर्जी कूट रचित फर्जी प्रवेश पत्र जिस पर नाम किसी और का हैं तथा नौ अदद प्रवेश पत्र एवं मिक्सिंग की गयी फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति तथा

‘फर्जी हस्ताक्षर की छायाप्रति तथा मोबाइल. स्क्रीनशाट कि छायाप्रति, 02 अदद

मोटरसाइकिल तथा पाँच अदद मोबाइल व 70 रुपये नगद बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ मु०्अण्सं० 386/2022 धारा 419,420, 467,468 सहित सुसंगत धारा दर्ज कर सभी को न्यायालय भेज दिया गया है ।

Open chat
Join Kapil Vastu Post