विधायक के चेताने के बाद बी डी ओ बढ़नी द्वारा बिना सत्यापन के पेमेंट देने का लगाया आरोप
पूर्व बी डी ओ शोहरातगढ़ व बढ़नी सतीश कुमार सिंह के कार्यकाल में ग्राम प्रधान के खातों में बिना स्थलीय निरीक्षण व बिना मानक के पैसों की बंदरबांट के लिए 4 सदस्यीय कमेटी की जांच बैठाई गई है।
अभिषेक शुक्ल
पूर्व बी डी ओ सतीश कुमार सिंह के कार्यों से क्षेत्र में लगातार चर्चा को संज्ञान में लेते हुवे उनके द्वारा मानक विहीन पेमेंट को लेकर जांच टीम अपना काम कर रही है ऐसे में पूर्व बी डी ओ के कार्यकाल में किये गए कार्यों को अब वर्तमान बी डी ओ द्वारा बकाया कार्यों का भुगतान बिना जांच पड़ताल और मानक के विपरीत हो रहे पेमेंट को लेकर पिछले दिनों बी डी ओ बढ़नी को चेताया गया था कि बिना स्थलीय निरीक्षण किये और 60 और 40 का अनुपात तय किये बिना किसी को भी पेमेंट जारी न करें।
बावजूद इसके वर्तमान बी डी ओ बढ़नी द्वारा पेमेंट किया जा रहा है जिसपर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी संजीव रंजन से जांच की मांग करते हुवे हर हाल में मानकों के अनुरूप पेमेंट की बात कही उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा कि उनके विधानसभा अंतर्गत विकास खंड बढ़नी बी डी ओ राकेश शुक्ला द्वारा अपने मनमाने त्तरीके से कार्य करने के आदि हो गये हैं । इनकी शिकायतें प्राप्त होने के पश्चात् मेरे द्वारा व्यक्तिगत रूप से फोन पर ही इन्हें समझाया जा चुका है, जिस पर बी डी ओ बढ़नी द्वारा पुनः गलती न होने का आश्वासन दिया गया था किन्तु इनके द्वारा सतीश सिंह पूर्व खण्ड विकास अधिकारी, बढ़नी के कार्यकाल में किये गये कार्यों का भुगतान किया जा रहा है, जिसमें मानकों का पालन नहीं किया गया है ।
विधायक वर्मा ने कहा यदि भुगतान किया गया हो तो क्या नियमानुसार वरीयता के आघार पर हुआ है, कि नहीं। किये गये सभी मुगततानों की जांच करा ली जाय कि किन-किन तिथियों को उनके बिल प्राप्त हुए, उस पर क्या वरीयता निर्धारित की गयी और यदि नहीं की गयी है, एवं मुगतान हो गया हो तो नियमानुसार विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। साथ ही की गयी कार्यवाही से यथाशीघ्र मुझे अवगत कराने का कष्ट करें ।