वक़्त से पहले और तक़दीर से ज्यादा कुछ नही मिलता – मौलाना अहमद हुसैन फैजी
इबादत का असली मजा दूसरों की मदद करने से
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । दुनिया फानी और निकट भविष्य मे समाप्त होने वाली है । दुनिया मे आये हैं , तो कुछ अच्छा करके जाना चाहिए ।
सही वक्त पर और जवानी की इबादत अल्लाह को पसंद है । इंसान को वक्त से पहले और तक़दीर से ज्यादा कुछ नही मिलेगा ।हाँ बेहतर प्रयास जरूरी है । संसार के सभी जीव जंतुओं को एक दिन मौत का स्वाद अवश्य लेना पड़ेगा। जिंदगी एक सफर है । इसकी पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए । कभी भी बुलावा आ सकता है ।
उक्त बातें बुद्धवार की शाम
कोतवाली लोटन बाज़ार परिक्षेत्र के अंतर्गत मस्जिदीया गावं मे आयोजित एक दिवसीय दीनी कार्यक्रम् के बतौर मुख्य अतिथि बरिष्ठ मुस्लिम विद्वान् जनाब मौलाना अहमद हुसैन फैजी ने कही ।
उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह के प्रिय एवं अंतिम संदेश्टा हजरत् मोहम्मद साहब के नुसार मोमिन कभी कंजूसी और अमानत मे ख्यानत नही करता । इंसान को जब मालिक दे तो शुक्र और जब ले ले तो सब्र करना चाहिए । दोनो हालातों मे खुश रहना चाहिए । अल्लाह के राह मे खर्च करते रहना चाहिए । क्योंकि दुसरो की सेवा मे इबादत का असली मजा है । बुढ़ापे मे शरीर और जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है । कयामत के दिन सबको अपना अपना किये का हिसाब मैदान -ए- महशर मे मालिक को देना है ।
कार्यक्रम की शुरुआत कलाम -ए -पाक की टेलावत से की गई । सदारत मौलाना जलालुद्दीन फैजी ने की । अंत मे आयोजक ने मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मौलाना सेराज आलम खान , मास्टर जाकिर खान , मुनीर खान , अहमद रजा खान ,मोअज्जिन इक़बाल खान , मुस्तफ़ा खान ,मुस्तकीम अंसारी डा.जमीरुल्लाह सिद्दीकी ,अख़लाक् खान सहित अन्य मुस्लिम और नेक नमाजियों की मौजूदगी रही ।