आत्म सुरक्षा का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। आलम मार्शल आर्ट एसोसिएशन के ट्रेनर साजिदअली द्वारा मोहाना स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों और बच्चियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक ने बेटियों को कराटे से रिलेटेड नई नई तकनीक सेल्फ डिफेंस के माध्यम से सुरक्षा करना सिखाया साथ में स्कूल के प्रिंसिपल सत्येंद्र तिवारी ने बेटियों को यह सन्देश दिया कि आज के दौर में बेटियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण बहुत जरूरी है। ताकि वह स्वयं की रक्षा कर सकें और रास्ते में चलते असमाजिक तत्वों से अपना सेल्फ डिफेंस कर सकें। कोच आलम ने बताया कि बच्चे और बच्चियों को इसी कराटे के प्रशिक्षण से देश का नाम रोशन करने के लिए स्टेट नेशनल फिर इंटरनेशनल खेलने का मौका मिलेगा और बच्चे एवं बच्चियां इस कला से अपना और अपने परिवार का और अपने गांव, स्कूल मोहल्ले और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।