नगर पंचायत शोहरतगढ का गोलघर तालाब में तब्दील, बर्बाद सड़कें गंदी नालियां शोहरतगढ़ की पहचान बन चुकी है – राजेन्द्र रूंगटा

डॉ शाह आलम

एक तरफ जहां पूरे उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। नगर पंचायतों के मार्गों का निर्माण सुन्दरी करण किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थनगर जनपद के आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ में चारों तरफ गंदगी, भटी नालियां, जल निकासी की समस्या के साथ नगर के मार्गों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। क्योंकि बीते दस वर्षों से नगर का विकास महज कागजों में सिमट कर रह गया है। जिसकी दास्तान बयां करने के लिए गोलघर की यह तस्वीर काफी है। दो दिन की बारिश में नगर के समस्त मार्ग पर नाली का गंदा पानी बहता हुआ देखा जा रहा है। सबसे बदत्तर हालत रमजान गली व गोलघर की है। गोलघर तालाब में तब्दील हो चुका है, और रमजान गली गंदे नाले में तब्दील हो चुका है। नगर वासियों का अपने ही नगर में चलना दुस्वार हो गया है।

राजेन्द्र कुमार रूंगटा मानव अधिकार परिवार जिलाध्यक्ष

मानव अधिकार परिवार के जिलाध्यक्ष नीलू रूंगटा ने खराब सड़कों को लेकर नगर प्रशासन पर कड़ा प्रहार किया है उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में गोलघर और रमज़ान की सड़कों का बहुत बुरा हाल है आदमी को घिन्न आती है कोई जाना नहीं चाहता है इन सड़कों पर ।
वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत की गरिमा बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रानिक बोर्ड लगवा दिया गया है * I LOVE SHOHRATGARH * कौन शोहरतगढ़ जैसी गंदी जगह से प्यार करना चाहेगा पहले सड़कों पर काम होना चाहिए था न कि बोर्ड लगाने की आवश्यकता थी । आधारभूत व्यवस्था को छोड़कर किसको चकाचौंध दिखाने की कोशिश है जमीन पर काम कौन करेगा।

पूर्व सभासद व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी शिवशक्ति शर्मा का कहना है कि सरकारी धन का बंदर बांट कर के जिम्मेदारों ने अपनी तिजोरी भरने का काम किया है। यही कारण है कि नगर में विकास नहीं हो सका है। जिसे लेकर नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post