ठेकेदार ने बिना काम कराये निकाल लिए लाखो रूपये 2017 – 18 में प्रस्तावित था काम
लभग 300 श्रमिकों से काम करवाने की बात सी डी ओ के निरिक्षण में खुली पोल
संजय पाण्डेय
खुनुवा / शोहरतगढ विकास खण्ड अंतर्गत लुचुइया और बभनी ग्राम पंचायत मे आर ई एस विभाग से एक ठेकेदार द्वारा बिना काम कराये 11 लाख रूपये निकालने का मामला प्रकाश मे आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लुचुइया गांव के श्यामचन्दर के खेत से नडौरा सरहद तक मिट्टी कार्य और 2 मीटर स्पान आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य और दूसरा डुडवा गांव से बभनी गांव के आगे तक मिट्टी कार्य और 2 मीटर स्पान आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य पर कुल 17 लाख के कार्य मे से 11 लाख रुपए का भुगतान किया गया। जबकि दोनो साइड पर मिट्टी का कार्य बिल्कुल हुआ ही नही। मामला उस समय गर्म हुआ जब खण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह ने कहा कि हमारे यहा 285 लेबर कही भी नही चल रहे है। लुचुइया गांव के प्रधान डा. पवन मिश्र और बभनी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि जगजीवन आर्या ने बताया कि हमारे यहा इतने लेबर नही चले है।जबकि अभी नवम्बर माह मे बभनी ग्राम पंचायत द्वारा बभनी से नडौरा सरहद तक मिट्टी का कार्य किया है। जिसका भुगतान अभी नही हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने मौके पर आकर साइड का मुआवना किये जिससे मामला का खुलासा हुआ। सी डी ओ ने कहा कि जांच कर सम्बन्धित कर्मचारी पर कार्यवाही किया जायेगा साइड पर मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह प्रधान संघ जिलाध्यक्ष पवन मिश्र ,प्रधान प्रतिनिधि जगजीवन आर्या, रामदास ,शिवशंकर चौधरी, सुबाष यादव, राजेश शुक्ला, विवेक उपाध्याय, अमित चौधरी के साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
फोटो- चकरोड और पुलिया का निरीक्षण करते सी डी ओ साथ मे बी डी ओ