पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा खुर्द पर सोमवार को मीना मंच समूह का गठन

देवेन्द्र श्रीवास्तव

कस्बा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा खुर्द पर सोमवार को मीना मंच समूह का गठन एवं उनका सशक्तिकरण हेतु कार्यशाला सम्पन्न हुआ है। इस अवसर पर मीना मंच के कार्यों एवं दायित्वों पर चर्चा किया गया। इस वर्ष शारदा अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गए 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों के नामांकन के मुद्दे पर चर्चा किया गया और इन आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को विद्यालय खुलने पर कैसे मुख्यधारा से जोड़ा जाये और इनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाये इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई। दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण एवं नामांकन तथा उनकी शिक्षा सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर इसमें विनोद प्रजापति , बालजीत कुमार ,अभय श्रीवास्तव ,चंद्रजीत ,अभिषेक ,रीतेश ,हरिकेश एसडी रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post