सिद्धार्थ नगर – 50 से अधिक मकान बाढ़ में डूबने को बेकरार राहत के नाम पर कोई सहायता नहीं
मरने के बाद इलाज जैसी कहावत हुई चरितार्थ
बाढ़ स्थल से एस खान की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर – तहसील शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत तौलिहवा का टोला बाला नगर में चार दर्जन से अधिक घर जलमग्न के कगार पर है राप्ती नदी के मुहाने पर बसा है यह गांव पिछले तीन दिनों से भारी वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर उफान पर हैं राप्ती नदी अपनी क्षमता से अधिक ऊंचाई को लांघ कर बह रही है नदी का कटान सीधे बाला नगर की तरफ लगातार कटान कर रही है यदि कटान ऐसी ही रही तो रात बिरात बाला नगर बाढ़ के पानी में बह जाएगा।
गांव के हालात बेहद नाजुक स्थित में है वहीं विभाग ने संज्ञान तक नहीं लिया जा रह और न ही जिले के किसी अधिकारी ने ही मामले को संज्ञान में लेते हुवे किसी तरह की सहायता नहीं पहुँचीं है और न ही कोई मौका मुआयना । नदियों का जल स्तर जिस तरह से बढ़ रहा है उससे बाढ़ की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।