सिद्धार्थ नगर – डी एम साहब आंगनबाड़ी केंद्र को बचा लीजिये , तीसरी बार लग रहा है छत
अभिषेक शुक्ल
शोहरतगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम मदरहना जनूबी टोला पड़रहवा का आंगनबाड़ी केंद्र इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है । यह आंगनबाड़ी केंद्र पिछले 8 वर्षों से सिर्फ दीवालों और खुले आसमान के नीचे चलता रहा है यह केंद्र लगभग वर्ष 2014 में बना और इसका छत लगकर तैयार हुआ जैसे ही सांचा खोला गया छत जमीन पर धूल चाटने लगी भरभराकर गिर गया ।
कुछ माह बाद दोबारा इसका छत लगा और फिर वो सांचा खोलने के साथ ही जमीन पर आ गया।
इतने सालों तक दीवार वैसे खड़ी रही और अब 2022 में फिर एक बार आंगनबाड़ी केंद्र के नाम पर धन का बंदरबांट करने की कोशिश शायद हो रही है, फिर से तीसरी बार उसी दीवार पर छत लगाने की तैयारी है,सेटरिंग शुरू हो गई है। दीवार की भी वही स्थिति है कि वह बालू से बनी हुई है,बस उससे छेड़छाड़ नहीं हो रहा है तो वह खड़ा है, दीवार हल्के से धक्के से गिर सकती है।
इसका ठेकेदार कौन है और यह किस मद से बन रहा है,यह जानने का हक तो गांव की जनता को है,पर कोई बताने वाला नहीं है, खैर जो भी हो, सरकार जिसकी भी हो भ्रष्टाचारियों की हमेशा पौ बारह ही है। गोरखधंधा चलता रहेगा ।
अब क्षेत्र की जनता को जिलाधिकारी से ही उम्मीद है वो चाहते है कि डी एम साहब तीसरी बार यह छत मजबूती के साथ लग जाये और गिरे न।