शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ न हो

अभषेक शुक्ल

सिद्धार्थनगर। विकास भवन के अंबेडकर सभागार में बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि नवरात्रि, दशहरा व ईद मिलादुन्न्बी में कोई नई परंपरा प्रारंभ न होने दी जाएगी। मानक के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करें। अराजकतत्वों के प्रति निषेधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की तैयारियां पूर्ण करा लें। कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करते समय वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। कहा कि नदियों में मूर्ति विसर्जन नहीं होगा। चिह्नित स्थल पर ही मूर्ति विसर्जन करना होगा। जनपद में जिन स्थलों पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जित की जानी है, वहां निरीक्षण कर लें।जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत के ढीले तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं। मूर्ति विसर्जन में किसी भी तरह का अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post