स पा नेता का मिला शव हत्या की आशंका
अभिषेक शुक्ल
बांसी। खेसरहा थाना क्षेत्र के बतोरिया गांव निवासी युवक का शव शुक्रवार सुबह नहर में मिला। उसकी बाइक पास में ही नहर के किनारे खड़ी थी। युवक के परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के चैनपुर मारवटिया व नेउसा गांव के बीच नहर में बतोरिया गांव के अनिल यादव (21) का शव मिला है। वह अपनी ननिहाल बस्ती जनपद के थाना रुधौली के अमघटी गांव में रहता था। बृहस्पतिवार रात साढ़े दस बजे वह अपनी ननिहाल से अपने गांव बतोरिया के लिए निकला था, परंतु वह घर नहीं पहुंचा। शुक्रवार सुबह जब चैनपुर मरवटिया गांव के लोग खेत की तरफ गए तो नहर में शव व किनारे मोटरसाइकिल देख पुलिस को सूचना दी।कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजन भी कोतवाली पहुंचकर जांच की मांग की है।