अब 19 व 20 अक्टुबर को लगेगा बर्डपुर का रामलीला मेला

बरसात के कारण 12 व 13 को लगने वाला मेला हुआ स्थगित

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। लगातार तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण आगामी 12 व 13 अक्टूबर को आयोजित बर्डपुर का ऐतिहासिक व प्रसिद्ध विराट राम लीला मेला स्थगित कर दिया गया है, यह मेला अब 19 व 20 अक्टूबर को लगेगा। उक्त जानकारी देते हुए मेला कमेटी के प्रबंधक ओम प्रकाश यादव व अध्यक्ष शिव कुमार मोदनवाल ने बताया कि मेला कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बरसात होने के कारण राम लीला मैदान में पानी भर गया है, जिसके कारण 12 व 13 अक्टूबर को लगने वाला मेला की तिथि परिवर्तन करते हुए 19 व 20 अक्टूबर को कर दिया गया है। 19 अक्टूबर को रामलीला मंचन के साथ ही रावण बध किया जाएगा तथा मेले की दूसरी रात में भरत मिलाप के अवसर पर महापुरुषों को आकर्षक व मनमोहक झांकिया निकाली जाएंगी, इन सभी झांकियों में भगवान शंकर की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है, झांकी में भगवान शंकर अपने गले में जीवित साँप लपेटे रहते है। इसके अलावा राम सीता लक्ष्मण हनुमान, राधा कृष्ण, दुर्गा जी, शिवा जी, महाराणाप्रताप, भरत शत्रुघ्न, हनुमान जी, आदि कई झांकिया निकाली जाती है। मेले में इस दृश्यों को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post