सिद्धार्थ नगर – शोहरतगढ़ मूर्ति विसर्जन देश प्रदेश में बना चर्चा का विषय , सी ओ करेंगे जांच
अभिषेक शुक्ल / रमेश गुप्ता / इन्देश तिवारी
शोहरतगढ – क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के महापर्व के अवसर पर कसबे में विभिन्न स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ शुक्रवार को शोहरतगढ़ नगर पंचायत के विस्तारित गाँव में विभिन्न स्थानों पर देवी पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया|
1 दिन पूर्व से विसर्जन दिवस तक खराब मौसम और बरसात के बावजूद भी मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तजन विसर्जन के लिए बेहद उत्साहित दिखे दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस के साथ माता के भक्तों का हुजूम ट्रैक्टर ट्राली के पीछे भक्ति गीतों पर थिरकते हुए और जयकारा लगाते दिखे। मां के भक्ति गीतों जयकारे लगाते भक्तों की टोली यों की लंबी भीड़ दिखाई पड़ी इस दिन क्षेत्र का समूचा वातावरण भक्तिमय दिखाई पड़ा |
पूर्व निर्धारित स्थान पर माता दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन बारी-बारी शुरू होने के बाद देर सुबह तक चलता रहा दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन अवसर पर स्थानीय नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों की राहों और नुक्कड़ों पर प्रशासन भी इस बार मूर्तियों के विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था सुरक्षा और अमन-चैन को लेकर काफी चौकस दिखा मुकामी थाना के प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव तहसीलदार राजेश सिंह सदर लेकपाल अनुरुद्ध चौधरी ,राणा प्रताप सिंह, थाना प्रभारी के दिशा निर्देशन का असर मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान तैनात जवानों की मुस्तैदी पर दिखा।
विसर्जन के दिन पुलिस और प्रशासनिक अमले की कई जिम्मेदार विसर्जन जुलूस के साथ तथा आगे पीछे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आते दिखे गाजे-बाजे के साथ भक्तों का लंबा जुलूस दुर्गा मूर्तियों के साथ निकला बारिश पर मां की आस्था भारी पड़ी पानी में भीगते हुए अखाड़ा मे नवयुवकों ने जक से बढ़कर एक प्रर्दशन कर लोगों के दांत खट्टे कर दिया।
वृहस्पतिवार की रात्रि नगर की सभी दुर्गा प्रतिमाओं का डोला श्रीराम जानकी मंदिर से शुरू हुआ जो गड़ाकुल तिराहा से गोलघर,सोनारी मोहल्ला,प्रेम गली होते हुए डोई नदी पर पहुंचा जहां मंदिर पुजारी हरिपूजन पांडेय ने मंत्रोचार के साथ सभी मूर्तियों का विसर्जन कराया।
अखाड़ा का नेतृत्व मोहित तिवारी,दुर्गा पटवा,तेजू मद्देशिया ने किया।कार्यक्रम का संचालन दुर्गा पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष ने किया । इस दौरान उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, सीओ जयराम,तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह नायब तहसीलदार गौरव कुमार,ईओ नवीन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पंकज पांडेय,उनि सभाशंकर मिश्रा, महेंद्र चौहान, रवि अग्रवाल , श्याम सुंदर चौधरी , अभय सिंह ,भारतीय मानव अधिकार परिवार जिलाध्यक्ष नीलू रूंगटा व नगर अध्यक्ष दीपक कौशल ,सतीश वर्मा , धर्मेंद्र कुमार वर्मा,राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहें
साथ में सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमले के जिम्मेदार भी तैनात रहे जिसके चलते कार्यक्रम में उत्पात मचाने वाले उपद्रवी तत्वों की एक न चली |