लगातार बारिश से तौलिहवा व खैरी शीतल प्रसाद की सड़कों पर तीन फुट पानी का बहाव ग्रामीण सांसत में

एस खान

कठेला। पिछले तीन दिन से हुई भारी बारिश के कारण शोहरतगढ़ तहसील के खैरी शीतल प्रसाद ग्रामसभा के ‘कई टोले एक बार फिर बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। शुक्रवार को बूढ़ी राप्ती व घोरही नदी के निचले इलाके में बसे ग्राम पंचायत खैरी शीतल प्रसाद के करौता, ‘नकोलेडीह, पन्‍्नापुर और तालकुंडा के तमकुहवा टोले बाढ़ के पानी से घिर गये।

तौलिहवा टोला बालानागर की हालत पहले से ही दयनीय है और टोला इटहिया की सड़कों पर तीन फीट पानी चल रहा है ग्राम प्रधान निसार अहमद ने कहा कि लोग अपनी जान पर खेलकर सड़क पार कर रहे हैं उनके गांव की सुध कोई लेने वाला नहीं हैं । नकोलेडीह के लोगों को नाव से आवागमन करना पड़ रहा है।

जबकि पन्‍्नापुर और तमकुहवा मार्ग भी पानी में डूब गया है। यहां के लोगों को घुटने भर पानी में आवागमन करना पढ़ रहा हैं।

‘करौता टोले में बाढ़ का पानी आ गया हैं और कई घर पानी से पूरी तरह घिर गये हैं। एसडीएम शोहरतगढ़ ‘उत्कर्ष श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, लेखपाल पंचमलाल पटेल ने क्षेत्र का दौरा किया। बताते चलें कि पूर्व में सिंचाई विभाग द्वारा जो ठोकर बनाया गया था वह भरष्टाचार की भेंट चढ़ गया था स्थित पहले से ज्यादा खराब हो गई इन गांव का अस्तित्व खतरे में है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post